विज्ञापन

केप टाउन में हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर लगा जुर्माना, ICC ने 5 अंक भी काटे, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Pakistan Fined 25% Match Fee For Slow Over Rate In Cape Town Test: केप टाउन टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान के ऊपर 25% का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल से पांच महत्वपूर्ण अंक भी काटे गए हैं.

केप टाउन में हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर लगा जुर्माना, ICC ने 5 अंक भी काटे, वजह जान हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Fined 25% Match Fee For Slow Over Rate In Cape Town Test: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची पाकिस्तान की टीम को दोहरी मार झेलनी पड़ी है. जी हां, मसूद एंड कंपनी को पहले केप टाउन टेस्ट में 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब आईसीसी ने उनके ऊपर धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए एक्शन लिया है. बोर्ड की तरफ से स्लो ओवर रेट के लिए पूरी टीम पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल से उनके पांच महत्वपूर्ण अंक भी काटे गए हैं. 

पेनल्टी के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम जरुर आठवें पायदान पर काबिज है, लेकिन उसके पीसीटी अंक घटकर 24.31 हो गए हैं. उससे निचे अब केवल वेस्टइंडीज की टीम ही है. पॉइंट्स टेबल में कैरेबियन टीम 24.24 पीसीटी अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो चुकी है पाकिस्तान 

आईसीसी की तरफ से जरुर पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल से पांच महत्वपूर्ण अंक काटे गए हैं. मगर इसका कुछ खास खामियाजा ग्रीन टीम को नहीं भुगतना पड़ेगा. क्योंकि मसूद एंड कंपनी पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 के बीच लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 

केप टाउन टेस्ट में पाकिस्तान को मिली थी 10 विकेट से शिकस्त 

पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से हारने वाली पाकिस्तानी टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 615/10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं ग्रीन अपनी पहली पारी में महज 194/10 रनों पर ढेर हो गई. उसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी ग्रीन टीम दूसरी पारी में 478/10 रन बनाने में तो कामयाब रही, लेकिन विपक्षी टीम को जीत के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं दे पाई. विपक्षी टीम की तरफ से दूसरी पारी में मिले 58 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 7.1 ओवरों में आसानी से प्राप्त कर लिया. इस तरह पाकिस्तान को अपने दूसरे टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस के बीच हुई तीखी नोकझोंक में किसकी थी गलती? 19 वर्षीय क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com