विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

यूनुस के 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की करेंगे कोशिश : मिस्बाह-उल-हक

यूनुस के 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की करेंगे कोशिश : मिस्बाह-उल-हक
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक की नज़र कोलंबो टेस्ट जीतकर 9 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास बनाने पर है। साथ ही उनकी टीम 37 साल के यूनुस ख़ान के लिए ये लम्हा ख़ास बनाना चाहती है। कोलंबो टेस्ट यूनुस के टेस्ट करियर का भी 100वां टेस्ट होगा।

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, 'यूनुस टीम के अहम खिलाड़ी हैं और 100 टेस्ट खेलना अपने आप में बड़ी बात है।' उनके मुताबिक यूनुस के टीम में होने से सकारात्मक सोच आती है। इसके साथ ही वो उनके अनुभव से टीम के युवा खिलाड़ियों को काफ़ी फ़ायदा होता है।

मिस्बाह ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि यूनुस अपने 100वें टेस्ट में खूब रन बनाएं और हम इसे जीतकर उन्हें सम्मान दे सकें।'

पाकिस्तान की तरफ़ से 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले यूनुस पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जावेद मियांदाद (124 टेस्ट), इंज़माम-उल-हक़ (119 टेस्ट), वसीम अकरम (104 टेस्ट) और सलीम मलिक (103 टेस्ट) खेल चुके हैं।

यूनुस ने अपने करियर में 8,594 रन बनाए हैं जो पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उनसे पहले मियांदाद के 8,832 रन हैं और इंज़माम के खाते में 8,829 रन हैं।

अगर टेस्ट शतकों की बात करे यूनुस पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। 29 शतक के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी पर खड़े हैं। पाकिस्तान के लिए दूसरे नंबर पर इंज़माम हैं जिनके नाम 25 टेस्त शतक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मिस्बाह-उल-हक, कोलंबो टेस्ट, यूनुस ख़ान, यूनुस ख़ान का सौवां टेस्ट मैच, Pakistan, Misbah -ul-Haq, Colombo Test, Younus Khan, Younus Khan 100th Test Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com