डीन जोंस की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस को टीम का कोच बनाने का मन बना लिया है। खबरों के मुताबिक पीसीबी जोंस द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग में किए गए काम से काफी खुश है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा पूर्व खिलाड़ी मोहसिन खान को भी टीम मैनेजर, पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम को मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने की संभावना है।
अंतिम फैसला वसीम अकरम और रमीज राजा से सलाह के बाद
ना जा रहा है कि इन सभी पूर्व खिलाड़ियों को पीसीबी से जुड़ने का ऐलान जल्द किया जाएगा। पीसीबी ने कोच और बाकी पदों के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन करने को कहा था। भारत के विनोद कांबली ने भी कोच पद के लिए ट्विटर के जरिये आवेदन किया था। कोच और मैनेजर पर आखिरी फैसला वसीम अकरम और रमीज राजा से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। माना जा रहा है कि अकरम ने जोंस के नाम को आगे बढ़ाया है।
आकिब जावेद भी थे दावेदार
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद भी कोच पद के लिए अहम दावेदार थे, लेकिन बोर्ड इस बार एक विदेशी कोच को आजमाना चाहता है। इससे पहले बॉब वुलमर, डेव वॉटमोर और रिचर्ड्स पाइबस जैसे विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान के कोच रह चुके है।
अंतिम फैसला वसीम अकरम और रमीज राजा से सलाह के बाद
ना जा रहा है कि इन सभी पूर्व खिलाड़ियों को पीसीबी से जुड़ने का ऐलान जल्द किया जाएगा। पीसीबी ने कोच और बाकी पदों के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन करने को कहा था। भारत के विनोद कांबली ने भी कोच पद के लिए ट्विटर के जरिये आवेदन किया था। कोच और मैनेजर पर आखिरी फैसला वसीम अकरम और रमीज राजा से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। माना जा रहा है कि अकरम ने जोंस के नाम को आगे बढ़ाया है।
आकिब जावेद भी थे दावेदार
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद भी कोच पद के लिए अहम दावेदार थे, लेकिन बोर्ड इस बार एक विदेशी कोच को आजमाना चाहता है। इससे पहले बॉब वुलमर, डेव वॉटमोर और रिचर्ड्स पाइबस जैसे विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान के कोच रह चुके है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पीसीबी, डीन जोंस, वकार यूनुस, मोहसिन खान, वसीम अकरम, Pakistan Cricket Team, PCB, Dean Jones, Waqar Younis, Mohsin Khan, Wasim Akram