विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट...

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट...
वसीम अकरम ने टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से 414 विकेट झटके थे (फाइल फोटो)
कराची: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ मंगलवार को यहां एक सत्र न्यायालय ने जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया क्योंकि वह एक सेवानिवृत मेजर के खिलाफ दायर अपने मामले की 31 सुनवाइयों के दौरान उपस्थित नहीं हुए.

अकरम ने अगस्त 2015 में मेजर अमीनुर रहमान के खिलाफ सड़क दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया था. मेजर की गाड़ी अकरम की मर्सिडीज से टकरा गई थी, जिसके बाद सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने रिवाल्वर निकालकर हवा में गोली चला दी थी.

सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से यह मसला सुलझा दिया था और इसलिए कोई भी मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ. सत्र न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 17 जनवरी मुकर्रर की है और पुलिस को निर्देश दिये हैं कि वह अकरम की उपस्थिति सुनिश्चित करे. यह तेज गेंदबाज अभी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के संबंध में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसीम अकरम, पाकिस्तान क्रिकेट, पाकिस्तान, Wasim Akram, Pakistan Cricket, Pakistan