
लाहौर में एक पुलिसकर्मी को यह पोस्टर हाथ में लिए देखा गया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लाहौर में एक पुलिसवाला इस तरह के प्रस्ताव का पोस्टर लिए दिखा
वर्ल्ड इलेवन-पाकिस्तान की टी20 सीरीज के दौरान की है यह घटना
महिलाओं के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं टीम इंडिया के कप्तान कोहली
यह भी पढ़ें : कोहली ने पेप्सी और फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से किया इंकार
इस पुलिसकर्मी के हाथ में जो पोस्टर था, उसमें लिखा था, 'विराट मैरी मी (विराट मुझे शादी करो).' जाहिर है, इस पुलिसकर्मी के प्रस्ताव पर विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा खुद के बेहद असहज महसूस कर रही होंगी.
Damn This Is Hilarious
— Shehryar Khan (@Pathan_007_) September 15, 2017
A Pakistani Police in Lahore during Pakistan vs World XI Cricket Match holding a Banner
* Kohli Marry Me pic.twitter.com/XJSbdahHk7
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों ने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की टीम में विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे स्टार बल्लेबाजों के न होने पर निराशा का इजहार किया था.इस सीरीज के जरिये पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है.
वीडियो: विराट ने इंटरनेशनल मैचों में पूरे किए 15 हजार रन
पाकिस्तान ने इस आयोजन के जरिये दुनिया को यह संदेश भेजा है कि यह देश क्रिकेटरों के दौरों के लिहाज से सुरक्षित है. तीन टी20 मैचों की इस सीरीज के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले माह पाकिस्तान का दौरा करके लाहौर में टी20 मैच खेले सकती है. मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुई आतंकी हमले के बाद से विदेशी टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती रही हैं. इस हमले के बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैचों के आयोजन पर 'ब्रेक' लग गया. इस दौरान जिम्बाब्वे ही ऐसी टीम रही जिसने वर्ष 2015 में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं