
Pakistan vs Sri Lanka, 2nd T20I: पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team)को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टी20 में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान टीम इस मैच में महज 101 रन बनाकर आउट हो गई थी और उसे 64 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में पाकिस्तान टीम प्रबंधन और कोच मिस्बाह उल हक ने अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) और उमर अकमल (Umar Akmal) जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया था लेकिन दोनों बल्लेबाज नाकाम रहे. पहले टी20 में इस खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम को अपने घर में ही आलोचकों के गुस्से का शिकार बनना पड़ रहा है. इस बीच, मुख्य कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq)ने कहा है कि टीम में किये जा रहे बदलाव और प्रयोगों के प्रति आलोचकों को कुछ संयम बरतना होगा क्योंकि परिणाम हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच (Pakistan vs Sri Lanka, 2nd T20I) सोमवार को खेला जाना है.
रोहित शर्मा बोले, 'सभी जानते हैं मो. शमी थोड़ी बिरयानी मिलने पर क्या कर सकता है..'
मिस्बाह (Misbah-ul-Haq) पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच होने के साथ मुख्य चयनकर्ता भी हैं. उन्होंने कहा कि आलोचकों के निशाने पर चल रहे वर्तमान कप्तान सरफराज अहमद का समर्थन करना उनका कर्तव्य है. मिस्बाह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले लाहौर में कहा, ‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मैं आलोचकों से कहना चाहूंगा कि नाकाम रहने वाले खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा नरम रवैया अपनाएं. जब कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो उसे अपने पांव जमाने और अच्छा प्रदर्शन करने में समय लगता है.'
पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान का दावा, 'मैंने खत्म किया Gautam Gambhir का क्रिकेट करियर'
आलोचकों ने वापसी करने वाले खिलाड़ियों अहमद शहजाद और उमर अकमल की श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में नाकाम रहने के बाद कड़ी आलोचना की थी. मिस्बाह (Misbah-ul-Haq) ने कहा, ‘जब आप ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले विश्व टी20 को ध्यान में रखकर प्रयोग कर रहे हों तो फिर वापसी करने वाले खिलाड़ियों के प्रति संयम बरतना जरूरी है. सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिये उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिया जाना चाहिए.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं