विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 135 रनों से दी पटखनी

पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 135 रनों से दी पटखनी
श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेने के बाद यासिर शाह
कोलंबो: पाकिस्तान ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 135 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

पाकिस्तान ने प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 316 रनों की मजबूत चुनौती पेश की और इसके बाद यासीर की शानदार गेंदबाजी के बदौलत श्रीलंका को 181 रन पर ऑल आउट कर दिया। यासीर ने दस ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए।

मैच के दूसरे सत्र में आधे घंटे तक बाधा आई, जब स्टेडियम के बाहर से फेंका गया एक पत्थर एक पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षक के करीब आकर गिरी।

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 77 रन सरफराज अहमद ने बनाए जबकि श्रीलंका की तरफ से एल. थिरिमाने ने 56 रनों का योगदान किया।

दोनों टीम का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार रहा:
पाकिस्तान - 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 316 रन
श्रीलंका - 50 ओवर में 181 पर ऑल आउट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, वनडे, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, पाकिस्तान की जीत, क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, Pakistan, One Day, Srilanka Vs Pakistan, Pakistan Victory, Cricket, One-day Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com