
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को विकेटकीपर-बल्लेबाज मुहम्मद रिज़वान को बाबर आज़म की जगह पाकिस्तान का वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त किया गया. इससे पहले, चयनकर्ताओं ने 4 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के सफेद गेंद दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था, उसमें कप्तान कौन था, इसकी जानकारी नहीं थी. वहीं सलमान अली आगा को भविष्य के सभी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया गया है.
भारत में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. इसके बाद सीमित ओवरों की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी ने की. लेकिन वो सफल नहीं हुए और बोर्ड ने आईसीसी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शाहीन की जगह एक बार फिर बाबर को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया. लेकिन टीम का भाग्य नहीं बदला और वो सुपर-8 चरण के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को मिली हार के बाद सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी से दोबारा इस्तीफा देने का फैसला लिया था.
पाकिस्तान अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा, जिसकी शुरुआत 4 नवंबर को मेलबर्न (वनडे) में पहले मैच से होगी और कप्तान के रूप में रिजवान का यह पहला काम होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, आगा जिम्बाब्वे में टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे क्योंकि रिजवान को कार्यभार प्रबंधन योजना के तहत आराम दिया गया है.
जिम्बाब्वे दौरा पर पाकिस्तान तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगा. यह दौरा 24 नवंबर को सीरीज के पहले वनडे से शुरू होगा, जबकि 5 दिसंबर को सीरीज का आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद बाबर, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में लौट आए हैं. हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया है. पीसीबी ने सबसे पहले दो सफेद गेंद के दौरों के लिए टीमों की घोषणा की. इसके बाद बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान के तौर पर मोहम्मद रिजवान की नियुक्ति की घोषणा की.
पाकिस्तान ने इन दोनों दौरों के लिए कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया है, जबकि फखर जमान और शादाब खान जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए. चयनकर्ताओं द्वारा इंग्लैंड टेस्ट के लिए बाहर किए जाने से पहले बाबर के समर्थन में ट्वीट करने के लिए फखर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच का सामना करना पड़ रहा है. जिम्बाब्वे दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने साहसिक फैसले लिए हैं और नए खिलाड़ियों को परखने के लिए जिम्बाब्वे में वनडे और टी20 का उपयोग करने का निर्णय लिया है.
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने रविवार को मीडिया सम्मेलन में कहा कि बाबर "कप्तान नहीं बनना चाहते थे" और "किसी ने उन्हें कप्तान पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं किया." मोहसिन नकवी ने कहा,"बाबर एक एसेट हैं. उन्होंने मुझसे बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि वह कप्तान नहीं बनना चाहते हैं और मैं यह स्पष्ट कर दूं कि किसी ने उन्हें कप्तान पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं किया. यह उनका अपना निजी फैसला है. उन्होंने इस्तीफा देने से पहले सलाह मांगी थी. वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते है."
"बाबर के फैसले के बाद मैंने सभी चयनकर्ताओं और पांच सलाहकारों से बात की और इस मुद्दे पर चर्चा की और सभी ने सर्वसम्मति से महसूस किया कि रिजवान को सफेद गेंद का कप्तान बनाया जाना चाहिए और सलमान अली आगा को उप कप्तान बनाया जाना चाहिए."
2015 में सफेद गेंद क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 32 वर्षीय रिजवान ने अब तक 74 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें चार शतकों के साथ 5,401 रन बनाए हैं और स्टंप के पीछे 143 शिकार किए हैं. जब रिजवान 4 नवंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती वनडे में टीम का नेतृत्व करेंगे तो वह पाकिस्तान के 31वें कप्तान बन जाएंगे. 14 नवंबर को ब्रिस्बेन में पहले टी20 मैच में वह इस प्रारूप में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले 12वें खिलाड़ी होंगे.
बता दें, पाकिस्तान ने 2021 में हुए टी20 विश्व कप में भारत को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. यह आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पहली जीत थी. इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए थे. रिजवान को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था.
वहीं पाकिस्तान का कप्तान बनने पर रिजवान ने कहा,"मैं पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नियुक्त होने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. वैश्विक मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा विशेषाधिकार है और अब ऐसे प्रतिभाशाली और रोमांचक खिलाड़ियों के समूह का नेतृत्व सौंपा जाना एक जबरदस्त सम्मान है."
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कब चुनी जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम? कोच मैकडोनाल्ड ने दिया ये जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं