विज्ञापन

PAK vs SA: बाबर आजम, नसीम शाह की टेस्ट टीम में वापसी, शाहीन अब भी बाहर, भारत के नजरिए से अहम है सीरीज

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब और सलमान अली आगा को तीनों टीमों में शामिल किया है.

PAK vs SA: बाबर आजम, नसीम शाह की टेस्ट टीम में वापसी, शाहीन अब भी बाहर, भारत के नजरिए से अहम है सीरीज
Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्राप होने के बाद बाबर आजम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है

Pakistan Team for South Africa Tour: पाकिस्तान ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब और सलमान अली आगा को तीनों टीमों में शामिल किया है. इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट शामिल हैं, जो 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक चलेगा. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, जो इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट से भी चूक गए थे, उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत सफेद गेंद के मैचों के लिए चुना गया है. नसीम शाह को टेस्ट और वनडे के लिए चुना गया है. बता दें, बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को मुल्तान में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मिली पारी की हार के बाद, सीरीज के बाकी दो टेस्ट के लिए टीम से ड्राप कर दिया गया था.

भारत के नजरिए से अहम है यह टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी है कि टीम इंडिया यह सीरीज 4-0 से अपने नाम करे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं और अगसे उसे पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से हरा दिया तो उसकी मजबतू हो जाएगी. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज का एक भी मैच गंवाया तो इसका सीधा फायदा भारत को होगा.

शाहीन को बाहर रखने के फैसले का किया बचाव

चयन समिति के सदस्य और अंतरिम सफेद गेंद हेड कोच आकिब जावेद ने कहा,"शाहीन शाह अफरीदी को टेस्ट टीम से बाहर करना एक रणनीतिक फैसला है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रहें. इसी तरह, फखर जमान के नाम पर विचार नहीं किया गया, क्योंकि वह अभी फॉर्म और मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं."

तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास भी टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, जिन्होंने आखिरी बार अगस्त 2021 में जमैका में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से चूकने के बाद नसीम को भी चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया गया है. पिछले महीने श्रीलंका 'ए' के ​​खिलाफ पाकिस्तान शाहीन्स के लिए 15 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में चौथे तेज गेंदबाज मीर हमजा हैं.

जावेद ने कहा,"इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद साजिद खान को बाहर रखना एक बहुत ही कठिन और मुश्किल फैसला था. हालांकि, सेंचुरियन और केपटाउन में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए, हमने मोहम्मद अब्बास को चुना, जो सीम गेंदबाजी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं."

ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान के दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में पहले टी20 मैच से होगी, जिसके बाद 17 दिसंबर को पार्ल में पहला वनडे मैच होगा. टेस्ट मैच क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी को सेंचुरियन और केपटाउन में खेले जाएंगे.

टी20 सीरीज

  • पहला टी20- दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 10 दिसंबर
  • दूसरा टी20-दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 13 दिसंबर
  • तीसरा टी20-दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 14 दिसंबर

वनडे सीरीज

  • पहला वनडे-दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 17 दिसंबर
  • दूसरा वनडे-दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 19 दिसंबर
  • तीसरा वनडे-दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 22 दिसंबर

टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट-दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 26 दिसंबर-30 दिसंबर
  • दूसरा टेस्ट-दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 03 जनवरी-07 जनवरी

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम:

टेस्ट: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह , नोमान अली, सईम अयूब और सलमान अली आगा.

वनडे: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तय्यब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर).

टी20: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: