विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम का ऐलान, एक साल बाद इस खिलाड़ी को मिली एंट्री, देखें पूरी टीम

पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम का ऐलान, एक साल बाद इस खिलाड़ी को मिली एंट्री, देखें पूरी टीम
पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज पाक टीम ने अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा पांच खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. पाक टीम द्वारा ऐलान किए गए खिलाड़ियों में पहली बार 28 वर्षीय तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को टेस्ट प्रारूप के लिए टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा आबिद अली की जगह शान मसूद (Shan Masood) की टीम में वापसी हुई है. मसूद करीब एक साल बाद पाक टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड दौरे पर साल 2021 में जनवरी माह में खेला था.

इससे पहले बीते कल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. पाक दौरे पर टीम की अगुवाई इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में टीम की कमान संभालने वाले 28 वर्षीय तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में दी गई है. इसके अलावा एशेज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को भी पाक दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. 

PSL 2022: जेसन रॉय के विस्फोटक पारी से खुश हुए विव रिचर्ड्स, दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

बता दें दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इसके पश्चात् दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के लिए कराची का प्रस्थान करेंगी. दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 मार्च से 16 मार्च के बीच नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में पूर्ण होगा. इन दोनों मुकाबलों के बाद इस श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 21 मार्च से 25 मार्च के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जाएगा. 

टेस्ट श्रृंखला के लिए इस प्रकार है 16 सदस्यीय पाक टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, अजहर अली, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और जाहिद महमूद.

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम देख गदगद हुई पीसीबी, जानें क्या है कारण

रिजर्व खिलाड़ी: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाह.

वहीं आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

पैट कमिंस (कप्तान), एस्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन और डेविड वॉर्नर.

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com