
marcus stoinis's special record: कुछ रिकॉर्ड अगर सही समय पर आएं, तो किसी भी टीम का गदगद होने स्वाभाविक है. कुछ ऐसी ही स्थिति इस समय लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) की है, जिसके ऑस्ट्रेलियाई रिटेन प्लेयर मारकस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 (Aus vs Pak 3rd T20I) में वह कारनामा कर डाला, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अभी तक सिर्फ पांच ही खिलाड़ी अंजाम दे सके हैं. पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोइनिस ने ऐसी प्रचंड पारी कि मैच 12वें ही ओवर में खत्म हो गया. स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों से बिन आउट हुए 61 रन बनाए, तो इसी के साथ ही स्टोनिस टी20 इतिहास में स्पेशल कारनामा करने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए. स्टोइनिस को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) ने हाल ही में दस करोड़ रुपये सालाना फीस पर रिटेन किया था.
स्पेशल प्लेयर बन गए स्टोइनिस!
स्टोइनिस ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सिर्फ 12वें ही ओवर में मैच को एकतरफा बना दिया. वैसे पहले भी इस कंगारू प्लेयर आईपीएल में कुछ मौकों पर ऐसा तूफानी अंदाजा दिखाया है. इस नाबाद पारी के साथ ही स्टोइनिस के इस कैलेंडर ईयर में 330 रन हो गए हैं. और वह एक कैलेंडर ईयर में तीन सौ या इससे ज्यादा रन बनाने वाले टी-20 में दुनिया के पांचवें ऑलराउंडर बन गए हैं.
सिकंदर का रिकॉर्ड है चैलेंज!
अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब साल में तीन सौ या इससे ज्यादा रन बनाने और बीस विकेट लेने की बात आती है, तो इस मामले में जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा पहले नंबर पर हैं. वास्तव में सिकंदर रजा ने कारनामे को दो बार अंजाम दिया है, तो भारत के हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जानिए कौन हैं दुनिया के शीर्ष पांच ऑलराउंडर, जिन्होंने ऐसा कर दिखाया है.
रन/विकेट नाम साल
327/25 शाकिब-अल-हसन 2021
607/20 हार्दिक पांड्या 2022
607/20 हार्दिक पांड्या 2022
735/25 सिकंदर रजा 2022
462/21 सिकंदर रजा 2024
330/21 मारकस स्टोइनिस 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं