
अफगानिस्तान के असगर अफगान और राशिद खान पर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में अलग-अलग घटनाओं के लिए अपनी मैच फीस का हिस्सा गंवाना पड़ा है. वहीं मैच फीस पाकिस्तान के हसन अली को भी गंवानी पड़ी है. आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन करने के लिए इन खिलाड़ियों के खाते में एक-एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गया है. इस बहुत ही रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से मात दी थी.
After a steady start, Hashmatullah Shahidi's 97* and 67 from captain Asghar Afghan powers Afghanistan to 257/6. Will their spinners be able to hold off Pakistan's formidable top order?#PAKvAFG https://t.co/Sa2zeTsbZ4#AsiaCup2018 pic.twitter.com/rOboNKH6AP
— ICC (@ICC) September 21, 2018
अफगानिस्तान के कप्तान का कंधा 37वें ओवर में हसन से टकरा गया था जब वह रन लेने के लिए दौड़ रहे थे. वहीं हसन की घटना अफगानिस्तानी पारी के 33वें ओवर में हुई जब उन्होंने अपनी ही गेंद स्ट्राइकर हशमतुल्लाह शाहिदी की ओर फेंकने का इशारा किया.
यह भी पढ़ें: Asia Cup, PAK vs AFG: 'इस कारण' पाकिस्तानी फैंस की आलोचना के शिकार बने अफगानिस्तान के राशिद खान..
राशिद पर पाकिस्तानी पारी के 47वें ओवर में आसिफ अली को आउट करने के बाद तर्जनी अंगुली से इशारा करने पर जुर्माना लगाया गया. आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार कि हसन और असगर को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.1 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने से संबंधित है. वहीं, राशिद को धारा 2.1.7 के आधार पर दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज के आउट होने के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने और गलत भाव भंगिमा करने से संबंधित है.
VIDEO: सुनिए की अजय रात्रा क्या कह रहे हैं रवींद्र जडेजा की वापसी के बारे में.
हसन और राशिद को पहली बार डिमेरिट अंक मिले हैं, जबकि असगर का यह 24 महीने के अंदर दूसरा मामला है. इन तीनों ही खिलाड़ियों को अपनी कुल मैच फीस की 15 फीसदी रकम गंवानी पड़ी है. मैच रेफरी ने बिल्कुल सही फैसला किया क्योंकि ये खिलाड़ी अभी करियर की शुरुआत में हैं. उम्मीद है कि यह सजा झेलने के बाद ये तीनों ही भविष्य में अपनी भाव-भंगिमाओं और खेल भावना का ध्यान रखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं