विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2015

'दागी' गेंदबाज आमिर की वापसी के खिलाफ हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

'दागी' गेंदबाज आमिर की वापसी के खिलाफ हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
मोहम्मद आमिर की फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को फिर से मुख्यधारा में लाने के प्रयासों को राष्ट्रीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों का विरोध झेलना पड़ रहा है और वे उसके साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं करना चाहते हैं।

मिसबाह और हाफिज ने की बोर्ड से शिकायत
बोर्ड के विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से पहले कप्तान मिसबाह उल हक और मोहम्मद हफीज ने आमिर के व्यवहार की बोर्ड से शिकायत की थी। सूत्र ने खुलासा किया, 'मिसबाह इसलिए नाराज थे कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के दौरान कई बार आमिर उनसे मिला, लेकिन उसने एक बार भी उनसे दुआ सलाम नहीं की।' उन्होंने कहा, 'एक अन्य मामले में जब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच मोहम्मद अकरम ने आमिर को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नेट्स पर गेंदबाजी करने के लिये कहा तो हफीज ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह दागी खिलाड़ी के साथ नहीं खेल सकते हैं।'

सूत्र ने कहा कि यहां तक कि पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भी आमिर और दो अन्य दागी खिलाड़ियों मोहम्मद आसिफ और सलमान बट को टीम में लेने को लेकर अपनी भावनाएं साफ कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मोहम्मद आमिर, पीसीबी, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, PCB, Mohammad Amir, Misbah Ul Haq, Mohammad Hafiz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com