विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

तेज गेंदबाज उमेश यादव के फ्लैट से 45,000 रुपये कैश और 2 मोबाइल फोन उड़ा ले गए चोर

उमेश यादव का यह फ्लैट नागपुर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में एक इमारत के नौवें फ्लोर पर है.

तेज गेंदबाज उमेश यादव के फ्लैट से 45,000 रुपये कैश और 2 मोबाइल फोन उड़ा ले गए चोर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चोरी की वारदात के दौरान फ्लैट में यादव परिवार को कोई सदस्य नहीं था
नागपुर के लक्ष्मीनगर में एक इमारत के 9वें फ्लोर पर है यह फ्लैट
पुलिस को 8वें फ्लोर पर मरम्मत का काम कर रहे दो मजदूरों पर शक
नागपुर: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नागपुर स्थित फ्लैट में चोरी हो गई है. चोरों ने उनके फ्लैट में घुसकर 45,000 रुपये कैश और दो मोबाइल फोन चुरा लिए. उमेश यादव का यह फ्लैट नागपुर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में एक इमारत के नौवें फ्लोर पर है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात 7 से 9 बजे के बीच उस वक्त हुई, जब परिवार को कोई भी सदस्य घर में नहीं था.

उमेश यादव को आगामी श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे चोरी की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें
उमेश यादव छोड़ने वाले थे क्रिकेट, फिर पत्नी तान्या ने अपनाया यह तरीका...

चोर एक खिड़की को तोड़कर क्रिकेटर के घर में घुसे थे. पुलिस को शक है कि इमारत के आठवें तल पर मरम्मत का काम कर रहे दो मजदूर चोरी में शामिल हो सकते हैं. इनमें से एक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज से कोलकाता में बदसलूकी

घरेलू क्रिकेट सीजन में यादव का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने 17 विकेट चटकाए. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया जुलाई के अंत में शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान कर चुके उमेश यादव को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दी यह अहम सलाह

ये तीनों टेस्ट क्रमश: गाले, कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे. आठ सालों में यह पहली बार है जब दोनों देश क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट पर आधारित पूरी सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 20 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलेगी और उसके बाद एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. 29 साल के उमेश यादव ने अब तक 31 टेस्ट मैचों में 88 विकेट हासिल किए हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com