न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
विशाखापट्टनम:
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में 79 रन पर ढेर होने के अपनी टीम के प्रदर्शन को ‘दयनीय’ करार दिया.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 269 रन बनाये और पांचवें वनडे में 190 रन से जीत दर्ज करके सीरीज 3-2 से अपने नाम की. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘भारत ने पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. आखिरी मैच के प्रदर्शन पर गौर करना बेहद मुश्किल था. आप हारें या जीतें आप अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हो लेकिन ये प्रदर्शन तो दयनीय था.’
उन्होंने कहा, ‘हमें अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 20 रन के आसपास आठ विकेट गंवाना तो कतई स्वीकार्य नहीं है. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलने से आपको सीख मिलती है. हार से कड़ा सबक मिलता है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम इससे सीख लें.’
विलियमसन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम के लिये इस दौरे में कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट सीरीज बेहद कड़ी थी और वनडे सीरीज में हमने मुश्किल पिचों पर कड़ी चुनौती पेश की. यह अच्छा प्रयास था. हमें गर्व है कि हमने हर मैच में सीख ली लेकिन आखिर में उसका नमूना पेश नहीं कर पाये. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों जैसे टॉम लैथम ने बल्लेबाजी में और मिशेल सैंटनर ने एक ऑलराउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 269 रन बनाये और पांचवें वनडे में 190 रन से जीत दर्ज करके सीरीज 3-2 से अपने नाम की. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘भारत ने पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. आखिरी मैच के प्रदर्शन पर गौर करना बेहद मुश्किल था. आप हारें या जीतें आप अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हो लेकिन ये प्रदर्शन तो दयनीय था.’
उन्होंने कहा, ‘हमें अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 20 रन के आसपास आठ विकेट गंवाना तो कतई स्वीकार्य नहीं है. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलने से आपको सीख मिलती है. हार से कड़ा सबक मिलता है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम इससे सीख लें.’
विलियमसन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम के लिये इस दौरे में कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट सीरीज बेहद कड़ी थी और वनडे सीरीज में हमने मुश्किल पिचों पर कड़ी चुनौती पेश की. यह अच्छा प्रयास था. हमें गर्व है कि हमने हर मैच में सीख ली लेकिन आखिर में उसका नमूना पेश नहीं कर पाये. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों जैसे टॉम लैथम ने बल्लेबाजी में और मिशेल सैंटनर ने एक ऑलराउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विशाखापट्टनम वनडे, टीम इंडिया, वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड के कप्तान, केन विलियमसन, Visakhapatnam ODI, Team India, ODI Series, New Zealand Skipper, Kane Williamson