विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

एक और रिकॉर्ड कर रहा अश्विन का इंतजार, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में कर सकते हैं कपिल, कुंबले, भज्‍जी की बराबरी

एक और रिकॉर्ड कर रहा अश्विन का इंतजार, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में कर सकते हैं कपिल, कुंबले, भज्‍जी की बराबरी
रविचंद्रन अश्विन 2000 रन के आंकड़े से अभी 184 रन पीछे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. बांग्‍लादेश के खिलाफ 8 फरवरी से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्‍ट में अश्‍विन सबसे तेज 250 विकेट लेने के ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लिली ने अपने 48वें टेस्‍ट में 250वां विकेट लिया था, वहीं अश्विन यदि बांग्‍लादेश के खिलाफ दो विकेट लेने में सफल रहे (जिसकी कि पूरी संभावना है) तो वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

बांग्‍लादेश के खिलाफ इस टेस्‍ट के बाद टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में अश्विन एक और नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. यह रिकॉर्ड है टेस्‍ट क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 रन के 'डबल' का. भारतीय टीम के लिए अब तक महान कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही यह रिकॉर्ड बना पाए हैं. तमिलनाडु के अश्विन ने अब तक 44 टेस्‍ट मैचों में 248 विकेट लेने के साथ-साथ 1816 रन बनाए हैं. 200 विकेट के बैरियर को तो वे पार कर चुके हैं, 184 रन बनाते ही वे 2000 रन के आंकड़े भी छू लेंगे. बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट तो शायद नहीं लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट की सीरीज उन्‍हें यह मौका दे सकती है. (पढ़ें, चेन्‍नई में चूके अश्विन, अब लिली का रिकॉर्ड टूटने के लिए करिए डेढ़ माह का इंतजार)

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और महान हरफनमौला कपिल देव ने 131 टेस्‍ट में 5248 रन बनाने के अलावा 434 टेस्‍ट विकेट हासिल किए हैं. इसी तरह अनिल कुंबले ने 132टेस्‍ट में 2506 रन बनाने के साथ ही 619 विकेट लिए हैं. अश्विन की तरह ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले हरभजन सिंह ने 103 टेस्‍ट में 2224 रन बनाए हैं और 417 विकेट लिए हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक इन खिलाड़ी ने 200 विकेट और 2000 रन का डबल बनाया है...
     
1. रिची बेनी (ऑस्‍ट्रेलिया), 63 टेस्‍ट, 2201 रन, 248 विकेट
2. गैरी सोबर्स (इंडीज), 93 टेस्‍ट, 8032 रन, 235 विकेट
3. रिचर्ड हैडली (न्‍यूजीलैंड), 86 टेस्‍ट, 3124 रन , 431 विकेट
4. इमरान खान (पाकिस्‍तान), 88 टेस्‍ट, 3807 रन, 362 विकेट
5. इयान बॉथम (इंग्‍लैंड), 102 टेस्‍ट, 5200 रन, 383 विकेट
6. कपिल देव (भारत), 131 टेस्‍ट, 5248 रन, 434 विकेट
7. वसीम अकरम (पाकिस्‍तान), 104 टेस्‍ट, 2898 रन, 414 विकेट
8. क्रिस केर्न्‍स (न्‍यूजीलैंड), 62 टेस्‍ट, 3320 रन, 218 विकेट
9. शेन वार्न (ऑस्‍ट्रेलिया), 145 टेस्‍ट, 3154 रन, 708 विकेट
10. शॉन पोलाक (द.अफ्रीका), 108 टेस्‍ट, 3781 रन, 421 विकेट
11. अनिल कुंबले (भारत), 132 टेस्‍ट, 2506 रन, 619 विकेट
12. चामिंडा वास (श्रीलंका) 111 टेस्‍ट, 3089 रन, 355 विकेट
13. एंड्रयू फ्लिंटाफ (इंग्‍लैंड), 79 टेस्‍ट, 3845 रन, 226 विकेट
14. जैक्‍स कैलिस (द.अफ्रीका), 166 टेस्‍ट, 13289 रन, 292 विकेट
15. डेनियल वेटोरी (न्‍यूजीलैंड), 113 टेस्‍ट, 4531 रन, 362 विकेट
16.हरभजन सिंह (भारत), 103 टेस्‍ट, 2224 रन, 417 विकेट
17. मिचेल जॉनसन (ऑस्‍ट्रेलिया), 73 टेस्‍ट, 2065 रन, 313 विकेट
18. स्‍टुअर्ट ब्रॉड (इंग्‍लैंड), 102 टेस्‍ट, 2691 रन, 368 विकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, आर.अश्विन, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज, टीम इंडिया, 200 विकेट और 2000 रन, Ravichandran Ashwin, R.ashwin, Kapil Dev, Anil Kumble, Harbhajan Singh, Australia Series, Team India, 200 Wickets And 2000 Runs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com