विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

भारत-दक्षिण अफ्रीका-ए टीमों का वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द

भारत-दक्षिण अफ्रीका-ए टीमों का वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द
प्रतीकात्मक फोटो
मैके (ऑस्ट्रेलिया): चार देशों की ए टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज के तहत भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवरों में चार विकेट पर 140 रन बनाए थे कि बारिश आ गई. इसके बाद का खेल सम्भव नहीं हो सका, लिहाजा इस मैच को रद्द कर दिया गया.

इस 50 ओवर के मैच में भारत ने मंदीप सिंह (29), करुण नायर (15), श्रेयस अय्यर (4) और मनीष पांडेय (47) के विकेट गंवाए.

अंतिम बार बारिश आने तक केदार जाधव 41 और संजू सैमसन बिना खाता खोले नाबाद थे. इस सीरीज में भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के अलावा नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड और ऑस्ट्रेलिया-ए की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका, इंडिया ए टीम, वनडे सीरीज, Team India, Indian A Team, One Day Series, South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com