विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2012

मिसबाह और वन-डे विशेषज्ञों ने चेपक पर किया अभ्यास

चेन्नई: पाकिस्तान की एक-दिवसीय टीम के कप्तान मिसबाह उल हक और छह अन्य खिलाड़ियों ने गुरुवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दो घंटे तक अभ्यास किया।

केवल एक-दिवसीय शृंखला के लिए चुने गए मिसबाह और उनके साथी गुरुवार की सुबह यहां पहुंचे और दोपहर बाद दो बजे अभ्यास के लिए गए। उन्होंने मुख्य स्टेडियम के करीब स्थित ‘बी’ ग्राउंड पर अभ्यास किया। वन-डे विशेषज्ञों के कल भी अभ्यास करने की संभावना है। पाकिस्तानी टीम के बाकी सदस्य कल होने वाले दूसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए अहमदाबाद में हैं।

वे 29 दिसंबर को चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचेंगे। पहला एकदिवसीय मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान सीरीज, भारत बनाम पाकिस्तान, India, Pakistan Series, India Vs Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com