विज्ञापन
This Article is From May 03, 2013

रहमान के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, बांग्लादेश 121 रन से जीता

बुलावायो: जियाउल रहमान (30 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे शृंखला के पहले मैच में जिम्बाब्वे को 121 रन से रौंद दिया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नासिर हुसैन की 69 रन की पारी की मदद से आठ विकेट पर 269 रन का स्कोर खड़ा किया। हुसैन के अलावा मामीनुल हक ने 38 जबकि महमूदुल्लाह ने 36 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में रहमान की धारदार गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम 32.1 ओवर में सिर्फ 148 रन पर ढेर हो गई।

जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि कप्तान ब्रैंडन टेलर और शिंगी मसाकाद्जा ने 33-33 रन की पारियां खेली।

रहमान के अलावा शफीउल इस्लाम ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि रबीउल इस्लाम और अब्दुर रज्जाक के खाते में एक-एक विकेट आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Zia Ul Rahman, जिया उल रहमान, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, Zimbabwe, Bangladesh