India vs Pakistan World Cup: वर्ल्डकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का रोमांच चरम पर होता है. दोनों देशों के फैन्स अपनी टीम से बस यही चाहते हैं कि वर्ल्डकप का खिताब उनकी टीम जीते या नही जीते लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीम को एक दूसरे के खिलाफ मैच नहीं हारनी है. फैन्स के इस समीकरण के कारण भारत- पाकिस्तान (IndiaVsPakistan Cricket) का मैच रोमांच से भरा होता है. बता दें कि 2019 वर्ल्डकप में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्डकप में पाकिस्तान से ना हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा था. भारतीय टीम ने वर्ल्डकप में लगातार 7वीं बार पाकिस्तान को हराया था. 16 जून 2019 (On This Day) को मैनचेस्टर में दोनों टीम एक बार फिर वर्ल्डकप में एक दूसरे के सामने थे. इस बार पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया जिसे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने स्वीकार करते हुए तेजी से रन बनाए.
On This Day Last Year, Rohit Sharma Scored his 3rd Century in WorldCup Tournament ( 2nd Century of 2019 WC)
— Ss45 (@_Ss45_) June 15, 2020
~ Scored 140 of just 113 Balls with 14 Fours and 3 Sixes with a SR of 124
~ 5th Consecutive 50+ Score for Rohit Sharma
~ Fastest to 1K ODI Runs in England then pic.twitter.com/cD0YG1R5xp
भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतक जमाते हुए 140 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 113 गेंद का सामना किया था और पारी में 14 चौके और 3 छक्के जमाए थे. रोहित के अलावा भारत की पारी में केएल राहुल (KL Rahul) ने 57, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 77 रनों की शानदार पारी खेली थी. बता दें कि यह मैच बारिश के कारण बाधित हुआ था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो बाबर आजम (Babar Azam) और फखर जमान (Fakhar Zaman) ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की और ऐसा लगा कि मैच कांटे की टक्कर का होगा लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadev) ने बाबर को आउट कर मैच का रास्ता भारत के लिए साफ कर दिया.
India 11 - Pakistan 0#OnThisDay in 2019, India beat Pakistan for the 11th consecutive time in a World Cup Clash (7 in World Cup, 4 in WT20).
— Cricketopia (@CricketopiaCom) June 16, 2020
India 336/5 (Rohit 140, Kohli 77)
Pakistan 212/6 (Fakhar 62)
India won the match by 89 runs (D/L method)pic.twitter.com/d8I8Zya0m3
बाबर 47 रन बनाकर आउट हुए. इसके तुरंत बाद फखर जमान को कुलदीप ने आउट कर पाकिस्तान की टीम को दवाब में पहुंचा था. इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाकिस्तानी पारी घुटने टेकने पर मजबूर हो गई. हालांकि आखिर में इमाद वसीम ने 46 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना की और डकवर्थ लुईस नियम से भारतीय टीम यह मैच 89 रनों से जीतने में सफल रही. भारत के रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. विजय शंकर, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में 2-2 विकेट हासिल किए थे.
भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप (India vs Pakistan World Cup Head to head)
वर्ल्डकप में सबसे पहले दोनों टीम 1992 में आमने-सामने थी, जिसे भारत ने 43 रनों जीता था. इसके बाद 1996 में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से पटखनी दी थी. 1999 वर्ल्डकप में भारत ने कमाल किया और 47 रनों से जीत हासिल की. 2003 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2011 वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी थी. वहीं, 2015 में भारत ने एक बार फिर कमाल किया और 76 रनों से पाकिस्तान को पराजित किया था. 2007 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सुपर सिक्स से पहले ही बाहर हो गई थी, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हो पाया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं