पता नहीं देश में कोविड-19 (Covid-10) काल के बाद क्या हो रहा है. बहुत ही कम उम्र के युवाओं की जिंदगी थम गयी है या थम जा रही है और अब बहुत ही हैरानी और दुखभरी खबर आ रही है. सौराष्ट्र के बल्लेबाज और भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान रहे अवि बरोट (Avi Barot) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह महज 29 साल के थे. सौराष्ट्र की 2019-20 सत्र में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य बरोट ने अपने करियर में हरियाणा और गुजरात की टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया था. अहमदाबाद में अपने घर में बेचैनी महसूस करने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. बरोट के परिवार में उनकी मां और पत्नी हैं. उनकी पत्नी गर्भवती हैं.
Deeply saddened to know that Avi Barot is no more. A cardiac arrest at the age of 29.. devastating. My thoughts and prayers go out to his family and friends. I hope they find the strength to cope with this irreparable loss pic.twitter.com/otmO0z0y71
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 16, 2021
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा, ‘अवि को जब बेचैनी महसूस हुई, तब वह घर में थे। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन एम्बुलेंस में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. वह बहुत ही जिंदादिल लड़का था और उसकी प्रतिभा देखकर ही मैं उसे हरियाणा से सौराष्ट्र लाया था, जहां उसने अपना प्रथम श्रेणी करियर शुरू किया था.'शाह ने कहा, ‘अवि के पिता का 42 साल की उम्र में निधन हो गया था. अवि के परिवार में अब उनकी मां और पत्नी हैं. उनकी पत्नी को चार माह का गर्भ है. इस दुखद घटना से उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा.'
यह भी पढ़ें:
धोनी से छूटा वेंकटेश अय्यर का 'लॉलीपॉप कैच', आप यकीन नहीं कर पाएंगे- Video
गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीतकर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
भारत-पाक मैच से पहले ही छा रहा नया "मौका-मौका" विज्ञापन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, Video
धोनी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, डुप्लेसी और जडेजा के नाम दर्ज हुआ खास कारनामा
यह युवा क्रिकेटर पिछले हफ्ते एक स्थानीय टूर्नामेंट में खेला था. वह बायें हाथ का बल्लेबाज था जो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकता था. शाह ने कहा, ‘मैं अब भी इस खबर से स्तब्ध हूं. वह महज 29 साल का था और पिछले हफ्ते हमारा एक राज्य स्तर का टूर्नामेंट जीवन ट्रॉफी हुआ था, जिसमें वह खेला था. बल्कि मैंने उसे कहा था कि तुम रन बना रहे हो, जल्दबाजी मत करो तो उसने कहा, ‘जयदेव भाई हमें इसे जीतना होगा.'
Really shocked to hear of the young Avi Barot passing away. Life can be unpredictable and unfair! I pray for the strength of his family and loved ones to deal with this irreplaceable loss Om Shanti
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 16, 2021
बरोट 38 प्रथम श्रेणी मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेल चुके थे. वह विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 और लिस्ट ए मैचों में 1,030 और टी20 मैचों में 717 रन बनाये थे. वह सौराष्ट्र की रणजी ट्राफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे जिसने फाइनल में बंगाल को हराया था. उन्होंने इस मैच में अर्धशतक भी जड़ा था. वह उस सौराष्ट्र टीम का भी हिस्सा थे जो 2015-16 और 2018-19 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी. संघ (एससीए) ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई अवि बरोट असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी है.'
Our hearts bleed as outstanding player and very noble being Avi Barot is no more with us. It's extremely shocking and saddening. May his noble soul be in shelter of benevolent Almighty. Avi, you shall be missed forever #rip @saucricket @GCAMotera @BCCI @BCCIdomestic #cricket pic.twitter.com/wzRONq95JV
— Saurashtra Cricket (@saucricket) October 16, 2021
सौराष्ट्र के लिये उन्होंने 21 रणजी ट्राफी मैच, 17 लिस्ट ए और 11 घरेलू टी20 मैच खेले थे. बरोट 2011 में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे और इस साल के शुरू में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में गोवा के खिलाफ मैच के दौरान महज 53 गेंद में 122 रन की शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. शाह ने कहा, ‘‘अवि के निधन की खबर काफी स्तब्ध करने वाली और दर्दनाक है. वह काफी अच्छे खिलाड़ी थे. हाल के घरेलू मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.' उन्होंने कहा, ‘वह काफी मिलनसार और नेक इंसान था। हम सभी काफी सदमे में हैं.'
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं