यह ख़बर 03 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच जीता

खास बातें

  • न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 86 रन से जीत दर्ज करने के साथ ही तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।
साउथम्पटन:

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 86 रन से जीत दर्ज करने के साथ ही तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल नाबाद 189 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। गुप्टिल की इस पारी से न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन में तीन विकेट पर 359 रन का स्कोर खड़ा किया जो उनका इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च वनडे स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने 2008 में नेपियर में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 340 रन बनाए थे।

जोनाथन ट्राट्स के नाबाद 109 रन के बावजूद इंग्लैंड की टीम 360 रन के विजय लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 273 रन पर ऑलआउट हो गई जबकि उनकी पारी की 35 गेंदें फेंकी जानी बाकी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार रहा... न्यूजीलैंड 50 ओवर में तीन विकेट पर 359 रन (एम गुप्टिल नाबाद 189 रन, आर टेयलर 60 रन, के विलियम्सन 55 रन) इंग्लैंड 44.1 ओवर में 273 रन (जे ट्रॉट नाबाद 109 रन, एम मैकक्लेनघन 3-35) परिणाम : न्यूजीलैंड ने मैच 86 रन से जीता।