Kane Williamson's big record: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज (Pakistan ODI Tri-Series 2025) में सोमवार को न्यूजीलैंड ने गद्दाफी स्टेडियम में छह विकेट से हरा दिया. दो राय नहीं कि पूर्व कप्तान और अनभुवी केन विलियम्सन (नाबाद 133 रन, 113 गेंद, 1 चौके, 2 छ्क्के) ने दक्षिण अफ्रीका के पहला वनडे मैच खेलने वाले ब्रीत्के (150 रन, 148 गेंद, 11 चौके, 5 छक्के) के शानदार प्रयासों पर पानी पेर दिया. बहरहाल केन विलियम्सन ने शानदार पारी ही नहीं खेली, बल्कि मेगा रिकॉर्ड भी अपनी झोली में डाल लिया. वह वनडे इतिहास में सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. मतलब यह कि अब भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे से तीसरी पायदान पर खिसक गए हैं. जब सेनुरन मुथुसमई पारी के 49वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए, तो विलियम्सन के रनों का आंकड़ा उस समय 6,997 पर था. तीसरी गेंद पर ग्लेन फिलिम्स ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया. इस स्टेज पर विलियम्सन ने चौका जड़कर अपने सात हजार रन पूरे करने के साथ ही विराट कोहली का भी मेगा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ये हैं इतिहास में सबसे तेज शीर्ष 5 सात हजारी
पारी बल्लेबाज देश 7000 रन
150 हाशिम अमला द. अफ्रीका 2017
159 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 2025
161 विराट कोहली भारत 2016
166 एबीडि विलियर्स द.अफ्रीका 2014
174 सौरव गांगुली भारत 2001
कम शब्दों में पढ़ लें Match Report, पाकिस्तान फिसड्डी !
न्यूजीलैंड से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 304 रन बनाए. पहला मैच खेल रहे ब्रीत्जे ने 159 रन बनाए, तो मुल्डर ने 64 रन का योगदान दिया. इससे दक्षिण अफ्रीका कोटे के 50 ओवरों में 6 विकेट पर 304 रन बनाने में सफल रहा. मैट हेनरी और विलियम ओरराउरके ने दो0दो विकेट चटकाए. जवाब में विलियम्सन के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिर कर लिया. सेनुरन मुथुसामी ने दो विकेट चटकाए. इस जीत के बाद कीवी टीम खेले दो मैचों में इतनी ही जीतों से चार अंकों के साथ टेबल में टॉप पर बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान अपने खेले एक-एक मैच हारे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं