India vs New Zealand 5th T20I: मेहमान भारत ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में माउंट माउंगानुई भी न्यूजीलैंड को 7 रन से हराकर सीरीज में उसका सूपड़ा साफ कर दिया. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था और उसकी शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन कीवी विकेटकीपर सेईफर्ट (50) और रॉस टेलर (53) ने बेहतरीन कोशिश से पलड़ा न्यूजीलैंड की तरफ झुका दिया था, लेकिन एक बार सेईफर्ट क्या आउट हुए कि कीवी बल्लेबाजी की बारात ही निकल गई. जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते हुए एक के बाद एक वार किए, तो शार्दूल ठाकुर ने भी मेजबान टीम को अच्छे झटके दिए. पारी के आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी. और ईश सोढ़ी ने दो छक्के जड़े, तो रोमांच चरम पर पहुंच गया, लेकिन आखिरी में न्यूजीलैंड टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और जीत से 8 रन दूर रह गई. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा. इस मुकाबले में युवाओं को मौका देने की नीति के तहत कप्तान विराट कोहली ने इस अहम मुकाबले से हटने का फैसला किया. मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को इलेवन में बरकरार रखा. चलिए दोनों टीमों की इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए:
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरेल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेइन, ईश सोढ़ी और हामिश बेनेट
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी, स्पेशल स्टोरी.
20.0 वें ओवर में ठाकुर के कोशिश तो अच्छी की सोढ़ी ने..दो छक्के भी लगाए...उम्मीद बढ़ी..लेकिन आखिर में 8 रन दूर रह गए...और हो गई 7 रन से हार..भारत का सीरीज पर 5-0 से कब्जा..ऐतिहासिक जीत
18.2 कीवी कप्तान टिम साउदी को बोल्ड कर दिया..एक विकेट जीत से दूर है भारत...
ठाकुर को 2 विकेट भी मिले और रन भी 7 दिए...आखिरी 12 गेंदोें पर 24 रन बनाने होंगे न्यूजीलैंड को
17.1 सैनी की बाहर जाती गेंद पर दूर से खेलने की कोशिश..गेंद ने बल्ला चूमा और सीधे केएल राहुल के हाथ में...न्यूजीलैंड की किस्मत में लगता है जीत नहीं है
16.5 कगलेईन ने पुल किया..लेकिन लपके गए डीप स्कवॉयर लेग पर ..खाता नहीं खोल सके..कीवियों को संकट में डाल गए...18 पर 31 चाहिए
Two wickets in an over for Shardul Thakur.
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
New Zealand 133/7 after 17 overs.#NZvIND pic.twitter.com/zvmvvvRA2f
16.3 सैंटनर फंस गए ठाकुर की स्लोर में...टॉप ऐज लेकर खड़ी हो गई...और मनीष पांडे ने लपक लिया...
16.0 वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए युजवेंद्र ने...आजादी नहीं दी ज्यादा..25 में 35 चाहिए न्यूजीलैंड को
यहां से आखिरी 30 गेंदोें पर न्यूजीलैंड को चाहिए जीत के लिए 42 रन....आसान होने नहीं जा रहा है...5 विकेट गिर चुके हैं
13.6 लगातार कोशिशें वार करने की..और ओवर की आखिरी स्लोअर यॉर्कर पर कामयाबी मिल ही गई...डेरेल मिशेल ओपन हुए, तो फंस गए..बोल्ड हो गए...2 रन बना सके...बूम-बूम बुमराह !
Bumrah picks up his second wicket. Mitchell goes for 2.
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
New Zealand 119/5 after 14 overs https://t.co/3a7zBdRNm2 #NZvIND pic.twitter.com/mAySfX4fP3
12.4 नवदीप सैनी ने सईफर्ट को आउट तो कर दिया, अपना काम बखूबी कर गए कीवी विकेटकीपर ..30 गेंदों में 50 रन बनाकर
12.0 वें ओवर में सिर्फ 5 रन बना सके कीवी...यहां से चाहिए जीत के लिए 48 गेंदों पर 51 रन
11.0 वें ओवर में चहल के ओवर में 15 रन बनाए...ये 10 और 11वां ओवर भारत को बहुत भारी पड़ सकता है..
10.0 वें ओवर से दुबे कब उबरेंगे....34 रन...जी हां पूरे 34 रन एक ही ओवर में दे दिए दुबे ने....
5th T20I. 9.6: S Dube to R Taylor (41), 6 runs, 98/3 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
दसवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्के और तीसरी पर चौका...
9.1 सेईफर्ट का कदमों का इस्तेमाल...शिवम दुबे को पहली और दूसरी दोनों गेंदों पर छक्का...दूसरी पर पुल
9.0वें ओवर में चहल ने नौ रन ही दिए...अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं कीवी विकेटकीपर सेईफर्ट
7.0 चहल ने मानों कह दिया कि आसान नहीं होगा रन निकालना...3 रन दिए इस लेग स्पिर ने सिर्फ
नया ओवर युजवेंद्र चहल को...क्या चहकाएंगे...पिच के धीमपन का फायदा उठाएंगे...चलिए देखते हैं..
6.0 सामने रॉस टेलर हों, तो फिर समझदारी से काम लेना होगा..बहक नवदीप..कीमत चुकायी दो चौकों के रूप में ..और रन दे दिए 9
5.0 दस रन दिए इसमें शार्दुल ने..खराब शुरुआत..पर ऐसा होता है...कोई चौंकाने वाली बात नहीं..यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है..!
6.0 वां ओवर लेकर आए हैं शार्दूल ठाकुर लेकर आए हैं..
3.2 टॉम ब्रूस रन आउट हो गए..और न्यूजीलैंड पर मुसीबतें ही मुसीबतें....हाथ से रन लेने की कोशिश...पर संजू का सोच समझकर थ्रो..राहुल की चुस्ती..और ब्रूस को तो खाता खोलना भी नसीब नहीं हुआ..
नवदीप सैनी आ गए हैं चौथा ओवर लेकर..रोहित शर्मा की कप्तानी में बहुत ही समझ और परिपक्वता
2.3 जगह बनाने के लिए यह पिच है..लेकिन गेंद नीची हो और सीधी भी..तो दिक्कत हो सकती है..और हो गई कोलिन मुनरो को..बोल्ड हो गए...बैकफुट पर खेलने की कोशिश में...15 रन...सुंदर को पहली सफलता
5th T20I. 2.3: WICKET! C Munro (15) is out, b Washington Sundar, 17/2 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
2.0 क्या बात..क्या बात..क्या बात...बुमराह अब टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेलर दिखा रहे हैं कीवियों को...!
1.3 जब ऐसी पिच पर यह हाल है, तो तेज पिच पर बुमराह क्या हाल करेंगे..ऊपर की ओर चढ़ती हुई गेंद गप्टिल के पैड पर लगी..फ्लिक करने में चूके...और अंपायर ने सीधे उंगली उठा दी..एलबीडब्ल्यू 2 रन बनाए.
5th T20I. 1.3: WICKET! M Guptill (2) is out, lbw Jasprit Bumrah, 7/1 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
1.00 पहले ओवर में वॉशिंगटन ने दिए सिर्फ 7 रन...धीमापन सुदंर के लिए फायदमंद है...अगला ओवर लेकर आए हैं जसप्रीत बुमराह..
पहला ओवर वॉशिंगटन सुंदर को..पिच यही तो कह रही है..! मुनरो और गप्टिल क्रीज पर हैं...बच पाएंगे सुंदर से..
20.0 आखिरी के ओवर में पांडे के प्रहारों से भारत ने 15 रन बटोर लिए..और कौन जानता है कि ये मैच में बहुत ही अहम साबित हों..सीरीज 5-0 करने के लिहाज से..
टिम साउदी आए हैं लेकर..और दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने छ्क्का भी जड़ डाला है..
18.5 शिवम दुबे 5 रन बनाकर लौट गए..रन नहीं निकल रहे..बॉल टाइम नहीं हो रही..क्या पिच धीमी हो रही है..ऐसा है, तो कीवियों के लिए भी चिंता की बात...चहल के लिए खुशी की
18.4 शिवम दुबे का एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका
18.0 वें ओवर में सिर्फ तीन रन आए...जी हां तीन रन...श्रेयस अय्यर को रोक दिया बेनेट ने..
17.0 वें ओवर में सोढ़ी ने 9 रन खर्च किए..18 गेंद बाकी बची हैं मुकाबले में..
घबराइए मत...आउट नहीं हुए हैं...मांसपेशियों में खिंचाव...रनर नहीं ले सकते..वापस जाना होगा...शिवम दुबे पिच पर पहुंचते हुए..
16.2 अंटे पर गेंद मिलेगी, तो आसमान में जाएगी..सोढ़ी ने दी रोहित के जोन में..और घुटना टेककर टांग दिया मिडविकेट के ऊपर से छह रन...
5th T20I. 16.2: I Sodhi to R Sharma (60), 6 runs, 138/2 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
16.0 इस ओवर में 14 रन आए ...यहां से गति पकड़ी है भारत ने..
15.3 सही पोजीशन में भी नहीं थे..पर श्रेयस अय्यर पास समय बहुत था..और स्कवॉयर लेग पर साउदी को छक्का जड़ दिया अय्यर ने
15.0 आखिरी गेंद पर इन-साइड-आउट छ्क्का...लॉन्गऑफ के ऊपर से..ओवर में 11 रन बटोर लिए भारत ने
14.0 वें ओवर में हाशिम बेनेट ने सिर्फ 2 रन दिए...भारतीयों को खुलना होगा..
13.0वें ओवर में सैंटरन की तारीफ करनी होगी..सिर्फ 3 रन खर्च किए इस लेफ्टी स्पिनर ने..
11.3 केएल राहुल लौट गए..अर्द्धशतक से चूक गए!
11.1 फिर से आए हैं हामिश...इस पिच पर चतुराई दिखानी होगी..नहीं दिखाएं, तो कीमत चुकाएंगे.
10.1 सोढ़ी की फ्लाइट...अच्छी फ्लाइट..मानो आ रोहित मुझे मार..और रोहित ने टांग दी गेंद लांगऑफ के ऊपर से...छक्का...
9.4 बहुत समय है रोहित के पास मिडविकेट के ऊपर से पहुंचाने के लिए..और पहुंचा दी...छक्का...
8.4 सोढ़ी की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर..काफी जगह दे दी प्वाइंट के ऊपर से उड़ाने के लिए रोहित को..पूरा दंड मिला चार रन के रूप में
8.0 वें ओवर में मिशेल सैंटर का पदार्पण...सिर्फ 7 रन दिए कीवी लेफ्ट आर्म स्पिर ने..दोनों छोर से स्पिनर हैं अब
सातवां ओवर ईस सोढ़ी लेकर आए हैं...लेग स्पिनर की राह में चुनौतियां ही चुनौतियां..
सातवां ओवर ईस सोढ़ी लेकर आए हैं...लेग स्पिनर की राह में चुनौतियां ही चुनौतियां..
5.1 कोई कगलेइन को बताओ यहां शॉर्ट पिच नहीं ही चलेगी...अपराध है..अपराध किया, तो राहुल ने हुक करके सीधा स्कवॉयर लेग के ऊपर से पहुंचा दिया छह रन के लिए..
5th T20I. 5.1: S Kuggeleijn to KL Rahul (31), 6 runs, 50/1 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
4.6 रोहित के इस फ्लिक के क्या कहने....गेंद पैरों पर मिलेगी, तो दंड भी पूरा मिलेगा...चौका स्कवॉयर लेग से...ओवर में आए 10 रन...और भारत 5 में 1 पर 44 रन..
पांचवां ओवर लेकर आए हामिश बेनेट..क्या कीवियों को विकेट मिलेगा..?
4.0 कगेलेइन का ओवर आखिरी गेंद को छोड़ दें तो सही जा रहा था..वाइड..चौका भी और रन भी..कुल ओवर में आए 9
2.3 दिशा देने के लिए राहुल के पास इस पिच पर बहुत ही ज्यादा समय है...प्वाइंट के दायीं तरफ से निकाल दिया..चौका और चौथी गेंद पर भी चौका..
2.1 साउदी के तीसरे ओवर का स्वागत डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़कर किया है राहुल ने
1.3 कगलेइन की यह गेंद ऊपर थी..हॉफ वॉली..संजू सैमसन ने ड्राइव करने की कोशिश की..जमीन पर नहीं रख सके शॉट..गेंद सीधी कवर के हाथ में चली गई..और संजू बना सके सिर्फ 2 रन...
5th T20I. 1.3: WICKET! S Samson (2) is out, c Mitchell Santner b Scott Kuggeleijn, 8/1 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020
1.0 गेंद बल्ले पर आ रही है..साउदी साधारण दिख रहे हैं..और भारत ने इस ओवर में बटोर लिए हैं 8 रन
0.2 साउदी ने कट जड़ते हुए चौका जड़ डाला...संजू सैमसन के साथ पारी शुरू करने उतरे हैं...पहला ओवर चल रहा है..
5th T20I. 0.2: T Southee to KL Rahul (4), 4 runs, 4/0 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 2, 2020