
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और टाड एस्टल ने तीन-तीन लिए (फोटो AFP)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड की दूसरी पारी 320 रन पर सिमटी
बोल्ट, वैगनर और एस्टल ने तीन-तीन विकेट लिए
स्टोक्स ने 66 और वोक्स ने 52 रन की पारी खेली
हरफनमौला स्टोक्स दिन के शुरू से ही क्रीज पर थे लेकिन डिनर ब्रेक से ठीक पहले वैगनर की उठती गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट पर टिम साउदी को कैच थमा दिया.उन्होंने 188 गेंद खेली तथा छह चौके जमाए.
यह भी पढ़ें: चोट के बावजूद नाबाद 181 रन की पारी खेलकर 'हीरो' बने रॉस टेलर...
चाय के विश्राम से ठीक पहले मोईन अली (28) के आउट होने के बाद वोक्स ने क्रीज पर कदम रखा और उन्होंने स्टोक्स के साथ सातवें विकेट के लिये 83 रन जोड़े. इंग्लैंड ने दिन के शुरू में तीन विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए. डेविड मलान (23) दिन के पांचवें ओवर में ही आउट हो गए. स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ (26) ने इसके बाद स्कोर को 181 रन तक पहुंचाया.
वीडियो: गावस्कर ने चहल-कुलदीप को बताया निडर गेंदबाज बेयरस्टॉ को अपनी पारी के दौरान दो बार जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. केन विलियमसन ने डाइव लगाते हुए उनका कैच लपका. मोईन चाय के विश्राम से पहले आखिरी गेंद पर आउट हुए. अम्पायर ने पहले बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के कारण उन्हें पेवेलियन लौटना पड़ा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं