नई दिल्ली:
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने देश के लिए बड़ा कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए. हालांकि उनका यह कारनामा चौंकाता है और बहुत ही अहम सवाल भी खड़ा करता है. विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली. और यह उनके करियर का 18वां शतक रहा.
इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे दिन 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और जेम्स एंरसन की गेंद पर गली में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इस तरह से उन्होंने मार्टिन क्रो और अपने साथी रोस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर टेस्ट मैचों में 17-17 शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2018: उदघाटन कार्यक्रम में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने तय की अब नई तारीख
अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे विलियमसन ने अब तक 51.11 की औसत से 5316 रन बनाए हैं. इस शतक के साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से केवल छह बल्लेबाजों ने दस या इससे अधिक शतक लगाए हैं. इनमें विलियमसन, रॉस टेलर और मार्टिन क्रो के अलावा जॉन राइट और ब्रैंडन मैकुलम (दोनों 12) तथा नाथन एस्टल (11) शामिल हैं
VIDEO : मोहम्मद शमी के लिए आरोपमुक्त होना बड़ी राहत की खबर है.
लेकिन विलियमसन के इस शतक के बावजूद यह बात चौंकाती है कि न्यूजीलैंड में इतने दिग्गज बल्लेबाज हुए लेकिन पूर्व में कोई टेस्ट में बीस शतक भी नहीं लगा सका. रॉस टेलर और मार्टिन क्रो के 17-17 टेस्ट शतक हैं
Only 23.1 overs of play was possible on rain-hit Day 2, but that was enough for Kane Williamson to get his record 18th century and @BLACKCAPS to stretch their lead to 171 runs.#NZvENG Scoreboard ➡️ https://t.co/FDVkYrjU8k pic.twitter.com/Mk98mye474
— ICC (@ICC) March 23, 2018
इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे दिन 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और जेम्स एंरसन की गेंद पर गली में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इस तरह से उन्होंने मार्टिन क्रो और अपने साथी रोस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर टेस्ट मैचों में 17-17 शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2018: उदघाटन कार्यक्रम में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने तय की अब नई तारीख
अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे विलियमसन ने अब तक 51.11 की औसत से 5316 रन बनाए हैं. इस शतक के साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से केवल छह बल्लेबाजों ने दस या इससे अधिक शतक लगाए हैं. इनमें विलियमसन, रॉस टेलर और मार्टिन क्रो के अलावा जॉन राइट और ब्रैंडन मैकुलम (दोनों 12) तथा नाथन एस्टल (11) शामिल हैं
VIDEO : मोहम्मद शमी के लिए आरोपमुक्त होना बड़ी राहत की खबर है.
लेकिन विलियमसन के इस शतक के बावजूद यह बात चौंकाती है कि न्यूजीलैंड में इतने दिग्गज बल्लेबाज हुए लेकिन पूर्व में कोई टेस्ट में बीस शतक भी नहीं लगा सका. रॉस टेलर और मार्टिन क्रो के 17-17 टेस्ट शतक हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं