NZ v ENG: न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने किया यह बड़ा कारनामा, लेकिन....?

न्यूजीलैंड के केन विलियसमन का यह रिकॉर्ड थोड़ा चौंकाता है. और सवाल करने की ठीक-ठाक वजह भी देता है.

NZ v ENG: न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने किया यह बड़ा कारनामा, लेकिन....?

खास बातें

  • वेलडन केन विलियमसन?
  • विलियसन का शतक, न्यूजीलैंड पर सवाल
  • विलियमसन का औसत 50 से ज्यादा
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने देश के लिए बड़ा कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए. हालांकि उनका यह कारनामा चौंकाता है और बहुत ही अहम सवाल भी खड़ा करता है. विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली. और यह उनके करियर का 18वां शतक रहा. 


इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे दिन 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और जेम्स एंरसन की गेंद पर गली में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इस तरह से उन्होंने मार्टिन क्रो और अपने साथी रोस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर टेस्ट मैचों में 17-17 शतक दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2018: उदघाटन कार्यक्रम में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने तय की अब नई तारीख

अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे विलियमसन ने अब तक 51.11 की औसत से 5316 रन बनाए हैं. इस  शतक के साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से केवल छह बल्लेबाजों ने दस या इससे अधिक शतक लगाए हैं. इनमें विलियमसन, रॉस टेलर और मार्टिन क्रो के अलावा जॉन राइट और ब्रैंडन मैकुलम (दोनों 12) तथा नाथन एस्टल (11) शामिल हैं

VIDEO : मोहम्मद शमी के लिए आरोपमुक्त होना बड़ी राहत की खबर है.  
लेकिन विलियमसन के इस शतक के बावजूद यह बात चौंकाती है कि न्यूजीलैंड में इतने दिग्गज बल्लेबाज हुए लेकिन पूर्व में कोई टेस्ट में बीस शतक भी नहीं लगा सका. रॉस टेलर और मार्टिन क्रो के 17-17 टेस्ट शतक हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com