विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली को सबसे बुद्धिमान नहीं मानते वसीम जाफर और...

वास्तव में भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें बुद्धिमान माना जाता है. खासकर कप्तान विराट कोहली को.

वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली को सबसे बुद्धिमान नहीं मानते वसीम जाफर और...
वसीम जाफर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पिछले दिनों सक्रिय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वसीम जाफर एकदम से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं. या कहें कि देश भर में लॉकडाउऩ के कारण वसीम जाफर को यह मौका मिला है. एक दिन पहले ही वसीम जाफर ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा खुलासा किया था. और अब उन्होंने एक प्रशंसक को जवाब देते हुए बताया है कि उनकी नजर में वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों में सबसे बुद्धिमान खिलाड़ी कौन है. 

यह भी पढ़ें:

वास्तव में भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें बुद्धिमान माना जाता है. खासकर कप्तान विराट कोहली को. जिस तरह से विराट बयान देते हैं या मीडिया में बात करते हैं, उसे कई दिग्गजों ने उनकी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्व  बताया है, लेकिन वसीम जाफर विराट कोहली को सबसे बुद्धिमान क्रिकेटर नहीं मानते.

यह भी पढ़ें

पूर्व ओपनर ने कहा कि वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा सबसे बुद्धिमान खिलाड़ी हैं. जाफर ने यह बात ट्विटर पर आयोजित प्रशंसकों से बातचीत में कही. जाफर ने कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है और किसी न किसी स्तर पर बाकी खिलाड़ियों के साथ ही. वह कह सकते हैं कि रोहित शर्मा वर्तमान में सबसे बुद्धिमान खिलाड़ी हैं. जाफर ने रोहित की जमकर तारीफ की और जब रोहित को प्रोन्नत कर टेस्ट में ओपनर की भूमिका दी गई, तो उन्होंने रोहित के रवैये की भी प्रशंसा की. 

VIDEO:

जाफर ने कहा कि रोहित के लिए सबसे बड़ी बात शुरुआती समय से गुजरना और अपने आपको बचाकर रखना है. अगर, वह इन शुरुआती ओवरों में खुद को बचा पाने में कामयाब रहते हैं, तो वह हमेशा ही बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं. और हमने यह अच्छी तरह देखा है. निश्चित ही, जाफर की इस बात में बहुत ज्यादा दम है. बता दें कि हाल ही में जाफर ने अपना 150वां रणजी मैच खेला था और वह इस ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: