अब जबकि विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का मसला पुराना होता जा रहा है, तो इस मामले पर अब और बयान आने लगे हैं. मदन लाल और सबा करीम के बाद अब एक और पूर्व सेलेक्टर और ऑफ स्पिनर सरनदीप सिंह ने रोहित को वनडे का कप्तान बनाए जाने को सौ फीसदी सही फैसला करार दिया है. वैसे इस मामले पर ज्यादातर बड़े नामों ने अभी तक होठ सिले हुए हैं. आमतौर पर खुलकर बोलने वाले संजय मांजरेकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गजों की ओर से अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
सरनदीप ने कहा कि रोहित का बतौर वनडे और टी-20 कप्तान बनाए जाना एकदम सही फैसला है क्योंकि निजी तौर पर मैं महसूस करता हूं कि व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में एक ही कप्तान होना चाहिए. अगर टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान होते, तो इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती और खिलाड़ियों को खुद को समायोजित करना भी खासा मुश्किल काम होता.
ONGC duty.....#ajayratra #gagankhoda #sarandeepsingh #proud #ongcians @ONGC_ @gagankhoda222 @Sarande67675024 pic.twitter.com/Z8GQ5vZbtj
— Ajay Ratra (@ajratra) February 17, 2020
पूर्व ऑफी ने कहा कि रोहित एक अच्छे कप्तान हैं और उन्होंने आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है. विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन्होंने भारत का नेतृत्व अच्छे तरीके से किया है. वह बहुत ही शांत और स्थिर शख्स हैं.
इसी बीच रोहित के लिए निराशाजनक खबर यह है कि रोहित दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. नेट अभ्यास के दौरान रोहित के हाथ की उंगली चोटिल हो गयी, जिसे दुरुस्त होने में खासा समय लगेगा. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से कर दी है और उनकी जगह प्रियंक पांचाल को टीम में लिया गया है.
VIDEO: मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं