विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

मोहम्‍मद शमी के खिलाफ कथित भ्रष्‍टाचार की शिकायत की BCCI की एंटी करप्‍शन यूनिट करेगी जांच..

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं.

मोहम्‍मद शमी के खिलाफ कथित भ्रष्‍टाचार की शिकायत की BCCI की एंटी करप्‍शन यूनिट करेगी जांच..
हसीन ने अपने पति मोहम्‍मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)की प्रशासकों की समिति (COA) ने बोर्ड की भ्रष्‍टाचार निरोधक विंग से शमी पर लगे रुपयों के कथित संदिग्‍ध लेनदेन के आरोप की जांच करने को कहा है. गौरतलब है कि इस भारतीय तेज गेंदबाज की पत्‍नी हसीन जहां ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि शमी दुबई गए थे और उन्‍होंने वहां संदिग्‍ध लेनदेन किए. COA ने शमी और उनकी पत्‍नी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी सुना है, जिसमें किसी मोहम्‍मद भाई के नाम का जिक्र है.मोहम्‍मद भाई ने एक पाकिस्‍तानी महिला के जरिये तेज गेंदबाज को कथित तौर पर कुछ राशि भेजी थी.

यह भी पढ़ें: शमी की करतूतों का राज अब इन्हें बताना चाहती हैं हसीन, सुलह से किया साफ मना

हसीन ने इससे पहले आरोप लगाया था कि शमी ने इंग्‍लैंड में रहने वाले मोहम्‍मद भाई के कहने पर शमी ने यह राशि ली थी. बोर्ड की एंटी करप्‍शन यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार इन आरोपों की जांच करेंगे और एक सप्‍ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे.

यह भी पढ़ें:पत्नी के आरोपों के बाद फिर कैमरे के सामने आए मोहम्मद शमी, खुलकर दिए जवाब

गौरतलब है कि मोहम्‍मद शमी और उनके पत्‍नी हसीन के बीच का विवाद इस समय मीडिया की सुर्खियों में है. हसीन ने अपने पति पर हमला करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.कोलकाता पुलिस ने हसीन की शिकायत के बाद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी और जहर के साथ नुकसान पहुंचाने, या सीधे-सीधें कहें तो हत्या करने के प्रयास का आरोप दर्ज किया है.  हसीन ने शमी ही नहीं, बल्कि उनके भाई पर भी बलात्कार की कोशिश का आरोप लगाया है.

बहरहाल, मोहम्मद शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका करियर खत्म करने के लिए इस तरह के आरोप उनके खिलाफ लगाए गए हैं. बता दें कि बुधवार को हसीन जहां ने शमी पर उनकी पिटाई करने और उनके विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाया था. अपनी बात को सही साबित करने के लिए जहां ने मोहम्मद शमी द्वारा महिलाओं को भेजे गए टेक्स्ट मैसेजों को फेसबुक पर पोस्ट किया. साथ ही, उन्होंने इन महिलाओं के फोटोग्राोफ और उनके नंबर भी फेसबुक पर पोस्ट कर दिए थे. हसीन ने कहा था कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें यातनाएं दी और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की.  (एजेंसी से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com