पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि उनकी टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में जीत जाती है तो यह प्रदर्शन फीफा विश्व कप में उनके देश की टीम को प्रेरित करेगा. विभिन्न कोच रखने की जरूरत के बारे में पूछने पर भी बटलर ने अपने विचार साफ किए.
यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से फाइनल धुला तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता ?
बटलर ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली वैश्विक प्रतियोगिता में टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचा दिया है. क्या देश की फुटबॉल टीम क्रिकेट टीम से प्रेरणा ले सकती है, पर तो मृदुभाषी कप्तान ने कहा, ‘बिलकुल, मुझे निश्चित रूप से ऐसी उम्मीद है.' उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की संस्कृति में खेल इतना अहम हिस्सा है और विश्व कप में टीमों को समर्थन देना इंग्लैंड में काफी होता है. आप भी निश्चित रूप से इस समर्थन को महसूस कर सकते हो.' इंग्लैंड फीफा विश्व कप में ग्रुप बी में ईरान, वेल्स और अमरिका के साथ शामिल है.
उन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल से पहले कहा, ‘‘हां, मैं इसे निश्चित रूप से एक संभावना मानता हूं. मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट का कार्यक्रम इस तरह का है कि एक ही पुरुष या महिला के लिए पूरा काम करना असंभव ही है.' उन्होंने फिर दो कोच रखने की जरूरत के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं और इतने समय यात्रा करते रहते हैं, मुझे लगता है कि एक कोच रखना वास्तव में असंभव है.'
बटलर को लगता है कि अन्य टीमों को गंभीरता से अलग अलग कोच रखने के विकल्प पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से मुझे लगता है कि अन्य टीमों को इस पर विचार करना चाहिए. इंग्लिश क्रिकेट के लिये यह अभी तक कारगर रहा है और उम्मीद है कि यह निश्चित रूप से जारी रहेगा.'
यह भी पढ़ें:
'भारत की T20 World Cup से शर्मनाक विदाई के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म समझिए !
' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया
VIDEO: भारत के विश्व कप से बाहर होने से फैंस बहुत ही खफा हैं. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं