विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

आलोचकों से खफा रवि शास्त्री बोले- 'नागपुर की पिच में कोई खराबी नहीं, शिकायत बंद करो'

आलोचकों से खफा रवि शास्त्री बोले- 'नागपुर की पिच में कोई खराबी नहीं, शिकायत बंद करो'
भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर हो रही आलोचना से खफा भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि तीन दिन के भीतर टेस्ट मैच खत्म होने में कोई बुराई नहीं है और आलोचकों को इस तरह की शिकायत नहीं करना चाहिए।

उम्मीद है दिल्ली में भी ऐसी ही पिच मिलेगी  
शास्त्री ने कहा कि पिच में कोई खराबी नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में भी ऐसी ही पिच मिलेगी। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है। भारत चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। तीसरा मैच तीन दिसंबर से दिल्ली में खेला जाएगा। पूरी सीरीज स्पिनरों की मददगार पिच को लेकर विवादों के घेरे में रही। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि इसकी शिकायत नहीं की। शास्त्री ने कहा कि टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर खत्म होने में कोई बुराई नहीं है।

बल्लेबाज अपनी तकनीक की खामी के चलते आउट हुए
उन्होंने कहा नागपुर में टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी का था। इस मैच की पर्थ टेस्ट से तुलना करें तो मैं इस मैच को देखना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि पिच की आलोचना करने वालों को समझना चाहिए कि बल्लेबाज पिच की वजह से नहीं बल्कि अपनी तकनीक की खामी के चलते आउट हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे दिखता है कि क्रीज पर लंबे समय तक खड़े रहने की कला खत्म हो रही है। वनडे क्रिकेट ज्यादा खेलने से ऐसा हुआ है। इस तरह की पिच पर खेलने से ही पता चलेगा कि क्रीज पर समय बिताना जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट श्रृंखला, पिच, रवि शास्त्री, टेस्ट मैच, आलोचना, टीम इंडिया, South Africa, Test Series, Pitch, Ravi Shastri, Test, Criticism, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com