
Michael Atherton on Rohit Sharma: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो वनडे का सबसे महान ओपनर बल्लेबाज मानते हैं. पूर्व इंग्लिश दिग्गज माइकल अर्थटन ने रोहित शर्मा को वनडे का सबसे महान ओपनर बल्लेबाज करार दिया है. माइकल अर्थटन ने रोहित के टेस्ट करियर को भी मज़ेदार बताया और कहा कि उन्हें वनडे क्रिकेट में अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाएगा, लेकिन उनके टेस्ट करियर के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता, भले ही उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा हो. (Rohit Sharma greatest ever in ODI cricket)
रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर माइकल अर्थटन का बयान
माइकल अर्थटन (Michael Atherton big Statement on Rohit Sharma) का कहना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, क्योंकि बल्ले से संघर्ष करने और ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम की हार के बाद ऐसा हुआ. स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि "रोहित टेस्ट कप्तान के तौर पर बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम हार रही थी और वह रन नहीं बना पा रहे थे". उन्होंने कहा, यह संन्यास पूरी तरह से उनका अपना फैसला था, या उन्हें यह आभास हो गया था कि उन्हें बाहर किया जा रहा है या उन्हें बाहर किया जाएगा, क्योंकि रोहित की घोषणा से एक दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी कि चयनकर्ताओं ने रोहित से आगे बढ़ना चाह रहे हैं.
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा," इसलिए उस लिहाज से मुझे नहीं लगता कि यह बहुत ज्यादा आश्चर्य की बात थी..लेकिन हमेशा दुख होता है जब कोई टेस्ट करियर खत्म होता है.. वह एक महत्वपूर्ण क्रिकेटर रहे हैं. "
रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो हिट मैन ने 67 मैच खेलकर 4301 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोहित के नाम 12 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं. वहीं, वनडे में रहित ने अबतक 273 मैच खेलकर 11168 रन बनाए हैं. वनडे में रोहित के नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में रोहित ने 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं