
Smriti Mandhana's favorite cricketers: भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने दो फेवरेट क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया है. दरअसल, मंधाना इस समय महिला एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गई हुईं हैं. भारत ने अपना पहला मैच जीत लिया है. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी महिला टीम को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. अब भारतीय महिला टीम अपना अगला मैच यूएई के खिलाफ खेलने वाली है. भारत और यूएई के बीच मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
वहीं, इस मैच से पहले मंधाना के फेवरेट क्रिकेटर को लेकर बात सामने आई है. मंधाना के फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं बल्कि श्रीलंका महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. इसके अलावा मंधाना के फेवरेट एथलीट कोई और नहीं बल्कि सेरेना विलियम्स है.
महिला एशिया कप के अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम यूएई के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच मैच दांबुला के रांगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
I missed these kinds of graphics in cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2024
- Need in Men's cricket as well in ICC tournaments. pic.twitter.com/kZesJltDN7
मंधाना पर रहेगी नजर
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मंधाना ने शानदार 45 रनों की पारी खेली थी. पिछले 10 टी-20 इंटरनेशनल मं मंधाना ने 41.43 की औसत के साथ 290 रन बनाए हैं. ऐसे में आज के मैच में एक बार फिर मंधाना पर रहेगी नजर.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव। श्रेयंका पाटिल, सजना सजीव
UAE की टीम- इशा ओझा (कप्तान), मेहक ठाकुर, एमिली थॉमस, ऋणीता रजीत, ऋतिका रजीत, ऋषिता रजीत, कविशा एगोडगे, लावण्या केनी, सुरक्षा कोट्टे, ख़ुशी शर्मा, तीर्था सतीश, समायरा धरनीधरका, इंदुजा नंदकुमार, वैष्णवी महेश, हीना होतचंदानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं