विज्ञापन

IND vs ENG: बुमराह नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है टीम इंडिया का शेर, सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बताया

Ryan ten Doeschate on  'Lion' Of Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से  मैनचेस्टर में खेला जाएगा. सीरीज में इस समय इंग्लैंड 2-1 से भारत से आगे हैं.

IND vs ENG: बुमराह नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है टीम इंडिया का शेर, सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बताया
Ryan ten Doeschate on Siraj: टीम इंडिया का शेर है यह खिलाड़ी
  • सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने मोहम्मद सिराज का भारतीय क्रिकेट टीम का शेर मानते हैं जो अपने वर्क लोड की प्रवाह नहीं करता है.
  • रयान टेन डोशेट का मानना है कि सिराज भारत के बेहतरीन गेंदबात हैं और जब भी टीम को उनको जरूरत होती है वह आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाते हैं.
  • भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. सीरीज में भारत 2-1 से इंग्लैंड से पीछे है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Assistant coach Ryan ten Doeschate on  'Lion' Of Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने भारत के उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो टीम इंडिया का शेर मानते हैं. सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बुमराह को नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया का शेर करार दिया है.  रयान टेन डोशेट का मानना है कि सिराज वर्कलोड से नहीं डरते हैं और वो मैदान पर शेर की तरह डटे रहते हैं. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत में, भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम का 'शेर' करार दिया है.  

रयान टेन डोशेट कहा कि "उन्हें हमेशा हल्के में लिया गया है..उनके कार्यभार को देखना उतना ही अहम है.  रयान टेन डोशेट ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "बुमराह के बारे में बात करने से पहले, आइए सिराज से शुरुआत करते हैं.. मुझे लगता है कि हम यह मानकर चलते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा कोई है. मुझे पता है कि वह हमेशा रिटर्न नहीं देता जिसकी आप एक तेज गेंदबाज से उम्मीद करते हैं.  लेकिन दिल के मामले में, वह एक शेर की तरह है."

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने सिराज को लेकर आगे कहा, "जब भी उसके हाथ में गेंद होती है, आपको हमेशा ऐसा लगता है कि कुछ होने वाला है. वह ऐसा गेंदबाज नहीं है जो कार्यभार से कतराएगा, इसलिए हमारे लिए उसके कार्यभार को बैन करना और यह सुनिश्चित करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि वह कम से कम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हो."

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से  मैनचेस्टर में खेला जाएगा. सीरीज में इस समय इंग्लैंड 2-1 से भारत से आगे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब  मैनचेस्टर टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. भारत को हर हाल में सीरीज हार से बचनी है तो मैनचेस्टर में जीत हासिल करनी होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com