विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2012

शीर्ष 20 टेस्ट बल्लेबाजों में कोई भारतीय नहीं, तेंदुलकर 22वें स्थान पर फिसले

इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को संपन्न चार टेस्ट की शृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष 20 से बाहर हो गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने नंबर एक स्थ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को संपन्न चार टेस्ट की शृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष 20 से बाहर हो गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने नंबर एक स्थान दोबारा हासिल कर लिया।

तेंदुलकर ने शृंखला में सिर्फ एक अर्द्धशतक की मदद से केवल 112 रन बनाए और वह तीन स्थान के नुकसान से 22वें स्थान पर खिसक गए हैं।

अन्य भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग और चेतेश्वर पुजारा को भी एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। ये दोनों क्रमश: 25वें और 26वें स्थान पर हैं।

विराट कोहली चार स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 38वें स्थान पर बरकरार हैं।

गेंदबाजी सूची में प्रज्ञान ओझा चार स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन दो स्थान के फायदे के साथ 20वें पायदान पर काबिज हैं। खराब फार्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज जहीर खान 15वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि इशांत शर्मा एक पायदान चढ़कर 32वें स्थान पर हैं।

होबार्ट टेस्ट से पूर्व क्लार्क शीर्ष पर चल रहे शिवनरायण चंद्रपाल से सिर्फ एक रेटिंग अंक पीछे थे जबकि अब उन्होंने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर नौ अंक की बढ़त बना ली है। क्लार्क ने होबार्ट टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 74 और 57 रन की पारी खेली। उनकी टीम ने यह मैच 137 रन से जीता।

शीर्ष स्थान की दौड़ में शामिल इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक चौथे स्थान पर बरकरार हैं। नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ दोनों पारियों में विफल रहने के बाद उन्हें 38 अंक का नुकसान उठाना पड़ा। वह अब क्लार्क से 52 अंक पीछे हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि श्रीलंका के रंगना हेराथ दो स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन छठे स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी रैंकिंग, भारतीय क्रिकेट, ICC Ranking, Indian Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com