विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2013

आईपीएल-7 में नहीं होंगी चीयरलीडर, देर रात पार्टियां

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में न तो देर रात तक होने वाली पार्टियां होंगी और न ही चीयरलीडर। यह घोषणा उन्होंने आईपीएल और खेल की प्रतिष्ठा बचाए रखने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन-अप' के तहत किया।

डालमिया ने कहा कि पिछले महीने सम्पन्न हुए आईपीएल-6 में उठे स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद आईपीएल की छवि सुधारने के तहत यह कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान टीम के डग-आउट और ड्रेसिंग रुम के आस-पास आने-जाने पर पाबंदी होगी तथा यह आदेश टीम के मालिकों पर भी लागू होगा।

आईपीएल-6 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा के निलंबन के बाद यह घोषणा की गई है।

खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सख्त आचार संहिता लागू की जाएगी। खिलाड़ियों को उपहार लेने से प्रतिबंधित किया जाएगा तथा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को अपने मोबाइल नंबर बीसीसीआई को बताने होंगे। हितों के टकराव पर डालमिया ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ता आईपीएल की किसी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

अब खिलाड़ियों को आईपीएल शुरू होने से पहले किसी अन्य संस्था से अपने वित्तीय हितों का बीसीसीआई के समक्ष खुलासा करना होगा और टीमों को अपनी ओर से खिलाड़ियों को दिए जाने वाले भुगतान से बीसीसीआई को अवगत कराना होगा।

आईपीएल शुरू होने से पहले सभी टीमों के कप्तानों की बैठक होगी। इसके अलावा खेल में भ्रष्टाचार के परिणामों की सूचना देने के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

डालमिया ने कहा कि इसके अलावा अभी उन्हें कई मुद्दों पर खिलाड़ियों और टीम मालिकों से बात करनी है और इस कार्यक्रम को 'ऑपरेशन क्लीन-अप' कहा जाएगा।

हालांकि डालमिया ने आईपीएल पर प्रतिबंध लगाने वाली बात पर कहा कि यह समस्या का सही समाधान नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com