नई दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के बीच फिरोजशाह कोटला में खेला गया वन-डे मैच फिक्स था। यह सनसनीखेज आरोप इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल निक्सन ने लगाया है।
फिक्सिंग पर कई किताबें लिख चुके निक्सन ने दावा किया है कि पाकिस्तान कोटला मैच जान-बूझकर हार गया था। पाकिस्तान यह मैच 10 रन से हार गया था। निक्सन ने मैच के दौरान ही मैच के फिक्स होने संबंधी बात ट्वीट की थी। निक्सन इंग्लैंड की ओर से 19 वन-डे और एक टी−20 मैच खेल चुके हैं।
फिक्सिंग पर कई किताबें लिख चुके निक्सन ने दावा किया है कि पाकिस्तान कोटला मैच जान-बूझकर हार गया था। पाकिस्तान यह मैच 10 रन से हार गया था। निक्सन ने मैच के दौरान ही मैच के फिक्स होने संबंधी बात ट्वीट की थी। निक्सन इंग्लैंड की ओर से 19 वन-डे और एक टी−20 मैच खेल चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पॉल निक्सन, भारत बनाम पाकिस्तान मैच, कोटला मैच फिक्स, Paul Nixon, India Vs Pakistan, Nixon On Fixing