
- नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था.
- लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने शुरुआती दो बड़े विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी क्षमता साबित की और टीम को मजबूती दी.
- सीरीज शुरू होने से पहले नीतीश ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने की सलाह ली थी.
Nitish Kumar Reddy, India vs England: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जरुर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने बल्लेबाजी कौशल से हर किसी को प्रभावित किया था. मगर गेंदबाजी में वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. शायद यही एक प्रमुख वजह भी थी कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. मगर लॉर्ड्स में उन्होंने विपक्षी टीम के शुरूआती दो बड़े विकेट चटकाकर यह साबित कर दिया है कि वह बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कारगर साबित हो सकते हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने तैयारियों को लेकर बड़ा खुलासा किया. 22 वर्षीय ऑलराउंडर ने बताया कि सीरीज के आगाज से पूर्व उन्होंने अपने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने उनसे इंग्लैंड की परिस्थितियों में कैसे प्रदर्शन किया जाए इसपर सलाह मांगी थी.
Nitish Kumar Reddy said, "after BGT I felt like I've to improve my bowling. Pat Cummins my captain was brilliant in Australia and I've asked him some tips, that's a great experience for me. We are seeing good progression in my bowling". pic.twitter.com/4r8CXaqYzf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 10, 2025
नीतीश ने बताया, 'ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद मुझे अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखने और सुधार करने की जरूरत महसूस हुई.' कमिंस ने उन्हें सलाह दिया था कि उन्हें अपने आप में कुछ बड़े बदलाव करने की जगह वहां के मौसम के अनुसार खुद को ढालने का प्रयास करना चाहिए.
रेड्डी ने कहा, 'मैंने उनसे (सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से) पूछा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में क्या अंतर है? क्योंकि यह मेरा वहां का पहला दौरा है. उन्होंने कहा कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. बस आप मौसम की स्थिति पर नजर रखें और अपना खेल खेलें.'
यही नहीं रेड्डी ने मौजूदा कोच मॉर्न मॉर्केल से भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा, 'मेरी मॉर्न के साथ लंबी बातचीत हुई है. अपनी गेंदबाजी में अच्छी प्रगति देख रहा हूं. उनके साथ काम करने में सच में आनंद आ रहा है.'
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई ने जारी किया बयान, जानें किस स्थिति में है स्टार विकेटकीपर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं