Nitish Kumar Reddy, Australia vs India, 4th Test: 28 दिसंबर, 2024 मुत्याला रेड्डी के जीवन में हमेशा के लिए एक अविस्मरणीय दिन रहेगा, क्योंकि उनके बेटे नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद 105 रन बनाकर भारत के लिए मुश्किल परिस्थिति में हीरो बनकर खड़े हुए. जब नितीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर 171 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, तो स्टैंड में बैठे मुत्याला की आंखों में आंसू थे और उन्होंने अपने आस-पास के सभी लोगों से बधाई मिलने पर दिल से हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया.
'हमारे परिवार के लिए, यह एक खास दिन है और हम अपने जीवन में इस दिन को नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, यह एक बहुत ही खास एहसास है. मैं बहुत तनाव में था (जब नितीश 99 रन पर थे). केवल आखिरी विकेट बचा था. शुक्र है कि सिराज बच गया. 'मुत्याला ने ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए एडम गिलक्रिस्ट से कहा. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एमसीजी में उपस्थित 87,073 प्रशंसकों के बीच अपने परिवार के सामने नितीश द्वारा अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के क्षण को "अभूतपूर्व" बताया.
रेड्डी के शतक ने अब उन्हें मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया है. वह आठवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. अपने नाबाद 105 रन के जरिए रेड्डी एमसीजी में अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं, इससे पहले 1948 में वीनू मांकड़ ने ऐसा किया था. नितीश को अपना पहला टेस्ट शतक बनाते देख मुत्याला के आंसू भी उनके बेटे को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए किए गए उनके त्याग और प्रयासों को सही साबित करते हैं.
2016 में, मुत्याला विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ काम कर रहे थे और उन्हें राजस्थान के उदयपुर में स्थानांतरित किया जाना था. लेकिन युवा नितीश के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए, मुत्याला ने अपनी मूल्यवान सरकारी नौकरी से समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया और घर पर ही रहने लगे. प्रतिष्ठित एमसीजी ने 28 दिसंबर, 2024 को नितीश के यादगार टेस्ट शतक का गवाह बना, जब उन्होंने भारत के शानदार रियरगार्ड एक्ट का नेतृत्व किया, यह एक अविस्मरणीय क्षण था जिसने चुपचाप मुत्याला के त्याग का सम्मान किया.
यह भी पढ़ें- वॉशिंगटन सुंदर ने रच दिया इतिहास, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बना दिया गजब का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं