विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

बांग्लादेश में हो सकता है अगला क्रिकेट एशिया कप

बांग्लादेश में हो सकता है अगला क्रिकेट एशिया कप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बुधवार को कहा है कि बांग्लादेश लगातार तीसरी बार एशिया कप की मेजबानी कर सकता है। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार, बांग्लादेश इससे पहले 2012 और 2103 में एशिया कप का आयोजन कर चुका है।

अगला एशिया कप भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप का आयोजन भी भारत में ही होने की संभावना जताई जाती रही है। नजमुल हसन ने हालांकि बुधवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बांग्लादेश भी एशिया कप की मेजबानी कर सकता है।

हसन ने कहा, 'बांग्लादेश में एशिया कप आयोजित होने की संभावना है। लेकिन एशियन क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक से पहले कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। अगले एशिया कप के भारत में आयोजित होने की पूरी संभावनाएं हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो बांग्लादेश को मेजबानी मिल सकती है।'

उन्होंने कहा कि एसीसी की बैठक में इस मसले का समाधान हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि एशिया कप के 13वें संस्करण के संभावित मेजबानों की सूची में संयुक्त अरब अमीरात भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, क्रिकेट, एशिया कप, Bangladesh, Cricket, Asia Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com