विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

टेस्ट क्रिकेट : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने रचा अनोखा इतिहास

टेस्ट क्रिकेट : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने रचा अनोखा इतिहास
ब्रैंडन मैक्कुलम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपने डेब्यू टेस्ट से लेकर अब तक न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम कोई भी मैच खेलने से नहीं चूके हैं। उन्होंने 10 मार्च, 2004 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से न तो चोट की वजह से और ना ही फॉर्म की वजह से वे टीम से बाहर हुए हैं। उन्होंने लगातार 99 टेस्ट मैच खेलकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है।

मैक्कुलम ने ऐसा करके दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार 98 टेस्ट मैच खेले हैं। एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने अपने लगातार टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया-
 
     खिलाड़ी                 लगातार टेस्ट   पीरियड
ब्रैंडन मैक्कुलम              9910 मार्च, 2004 से अब तक
एबी डिविलियर्स              9817 दिसंबर, 2004 से 2 जनवरी 2015
एडम गिलक्रिस्ट             965 नवंबर, 1999 से 24 जनवरी 2008
राहुल द्रविड़              9320 जून, 1996 से 10 दिसंबर 2005
सचिन तेंदुलकर             8415 नवंबर, 1989 से 15 जून 2001

आईपीएल 8 में भी चमके थे मैक्कुलम
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल सीजन 8 के 12 मैचों में उन्होंने 419 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने टी-20 शतक भी लगाया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।


सिक्सर किंग भी बन सकते हैं मैक्कुलम
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम टेस्ट क्रिकेट में सिक्सर-किंग यानी छक्कों का बादशाह बनने के भी बेहद करीब हैं। उन्होंने 98 टेस्ट मैच में अब तक 100 छक्के लगाए हैं। इतने ही छक्के 97 टेस्ट मैचों में एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज हैं। यानी अगले टेस्ट मैच में अगर मैक्कुलम के बल्ले से एक भी छक्का लग गया, तो वे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


एक ओर जहां मैक्कुलम एक और अनूठे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विश्व क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज वापसी की कोशिश में जुटे हैं। हम बात कर रहे हैं युवराज सिंह की, जिनकी नजर कल टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए होने वाली चयन समिति की बैठक पर है। (यह भी पढ़ें- IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे में क्या युवराज को मिलेगा मौका...) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रैंडन मैक्कुलम, न्यूजीलैंड क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, Brendon McCullum, New Zealand Cricket, Test Cricket, Test Record