विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती

केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती
केन विलियमसन...
हैमिल्टन: केन विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में पांच विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज जीत ली। विलियमसन का यह 13वां और इस साल का पांचवां टेस्ट शतक था। जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को आज चौथे दिन 47 रन की जरूरत थी। बीजे वाटलिंग ने विजयी रन लिया, लेकिन जीत के सूत्रधार विलियमसन रहे।

वह 108 रन बनाकर नाबाद रहे । उन्होंने 164 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में पहला टेस्ट 122 रन से जीता था। विलियमसन का इस साल टेस्ट क्रिकेट में औसत 90.15 रहा, जो सर्वश्रेष्ठ था जबकि दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस का औसत 76.83 रहा।

विलियमसन ने एक कैलेंडर वर्ष में 1172 टेस्ट रन का न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बनाया। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 2633 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में वह रोस टेलर के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि मार्टिन क्रो (17 शतक) उनसे आगे हैं।

ये भी पढ़ें- केन विलियम्सन बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, केन विलियमसन, Kane Williamson, New Zealand Vs Sri Lanka