न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोरी एंडरसन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए सीरीज़ के पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को पारी और 52 रन से हार का सामना करना पड़ा। वेलिंग्टन की पिच हरी घास से भरी थी जहां तेज़ गेंदबाज़ों को खूब मदद मिली। हार के बावजूद कीवी टीम चाहती है कि सीरीज़ के दूसरे और आख़िरी टेस्ट में वेलिंग्टन से भी ज़्यादा हरी घास हो जो कम से कम दो दिन तक टिके।
वेलिंग्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। ग्रीन टॉप विकेट पर कीवी टीम के बल्लेबाज़ 223 मिनट और सिर्फ़ 48 ओवर ही टिक सके। 183 रन ऑल-आउट होने के बाद धूप खिली तो पिच के सूखने का फ़ायदा कंगारू बल्लेबाज़ों को हुआ। स्टीवन स्मिथ के बल्लेबाज़ों ने क़रीब 6 सेशन बल्लेबाज़ी कर 562 रन का विशाल स्कोर बना लिया और जीत का सेहरा पहना।
दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में मैच के लिए कीवी कोच माइक हेसन ने ग्राउंड-स्टाफ़ से पिच पर ज़्यादा घास छोड़ने की सिफ़ारिश की है दो कम से कम दो दिन तक टिके।
कोच के मुताबिक अगर कीवी टीम दूसरे टेस्ट यानी क्राइस्टचर्च में टॉस हार जाती है तो फिर भी टीम के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी मौक़े का फ़ायदा उठा सकते हैं।
हेसन ने कहा, 'वेलिंग्टन में सिर्फ़ दो घंटे के लिए गेंद स्विंग हुई और दोनों तरफ़ की टीम ऐसे माहौल में खेलने के लिए तैयार नहीं थी। इससे टॉस महत्वपूर्ण हो जाता है।'
पहले टेस्ट में हार पर बात करते हुए हेसन कहते हैं, 'हम शुरुआत में ही पिछड़ गए। ऑस्ट्रेलिया ने हमे खेल के हर डिपार्टमेंट में मात दी। उनके गेंदबाज़ों ने सही लाइन-लेंथ में गेंदबाज़ी कर हमारे बल्लेबाज़ों की कमज़ोरी का फ़ायदा उठाया। हम भी ऐसी परिस्थिती में रहना चाहेंगे ताकि हमारे गेंदबाज़ भी विकेट से फ़ायदा उठा सके।'
दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिड्ल अनफ़िट हो गए हैं। सिड्ल ने वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में 37 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन आख़री पारी में सिर्फ़ 8 ओवर ही फ़ेंक सके। सिड्ल की पीठ में परेशानी है और उनके क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेलने की संभावना कम है।
वेलिंग्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। ग्रीन टॉप विकेट पर कीवी टीम के बल्लेबाज़ 223 मिनट और सिर्फ़ 48 ओवर ही टिक सके। 183 रन ऑल-आउट होने के बाद धूप खिली तो पिच के सूखने का फ़ायदा कंगारू बल्लेबाज़ों को हुआ। स्टीवन स्मिथ के बल्लेबाज़ों ने क़रीब 6 सेशन बल्लेबाज़ी कर 562 रन का विशाल स्कोर बना लिया और जीत का सेहरा पहना।
दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में मैच के लिए कीवी कोच माइक हेसन ने ग्राउंड-स्टाफ़ से पिच पर ज़्यादा घास छोड़ने की सिफ़ारिश की है दो कम से कम दो दिन तक टिके।
कोच के मुताबिक अगर कीवी टीम दूसरे टेस्ट यानी क्राइस्टचर्च में टॉस हार जाती है तो फिर भी टीम के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी मौक़े का फ़ायदा उठा सकते हैं।
हेसन ने कहा, 'वेलिंग्टन में सिर्फ़ दो घंटे के लिए गेंद स्विंग हुई और दोनों तरफ़ की टीम ऐसे माहौल में खेलने के लिए तैयार नहीं थी। इससे टॉस महत्वपूर्ण हो जाता है।'
पहले टेस्ट में हार पर बात करते हुए हेसन कहते हैं, 'हम शुरुआत में ही पिछड़ गए। ऑस्ट्रेलिया ने हमे खेल के हर डिपार्टमेंट में मात दी। उनके गेंदबाज़ों ने सही लाइन-लेंथ में गेंदबाज़ी कर हमारे बल्लेबाज़ों की कमज़ोरी का फ़ायदा उठाया। हम भी ऐसी परिस्थिती में रहना चाहेंगे ताकि हमारे गेंदबाज़ भी विकेट से फ़ायदा उठा सके।'
दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिड्ल अनफ़िट हो गए हैं। सिड्ल ने वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में 37 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन आख़री पारी में सिर्फ़ 8 ओवर ही फ़ेंक सके। सिड्ल की पीठ में परेशानी है और उनके क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेलने की संभावना कम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं