PAKvsNZपहला टेस्‍ट: बारिश बनी बाधा, पहले दिन का खेल धुला

PAKvsNZपहला टेस्‍ट: बारिश बनी बाधा, पहले दिन का खेल धुला

पहले टेस्‍ट का पहला दिन बारिश भी भेंट चढ़ गया

क्राइस्टचर्च:

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल आज बारिश के कारण धुल गया. चाय के ब्रेक के बाद खेल रद्द करने का फैसला किया गया क्योंकि बारिश रुक नहीं रही थी. शुक्रवार को कल खेल निर्धारित समय से आधा घंटा पहले शुरू होगा.

कुछ दिन पहले न्‍यूजीलैंड के कई हिस्सों में 7.8 क्षमता के भूकंप से मची तबाही के बाद शुरू हो रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्‍बाह-उल-हक मेजबान कीवी टीम में आत्मविश्वास की कमी का फायदा उठाना चाहेंगे जिसे भारत में पिछले दौरे पर क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था.

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम पिछले महीने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी है.  न्यूजीलैंड की टीम जब हेग्ले ओवल में पिछली बार खेली थी तो पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व रिकार्ड 54 गेंद में शतक जड़ा था. उन्‍होंने 79 गेंद में 145 रन बनाए थे. न्‍यूजीलैंड टीम इस पारी से प्रेरणा चाहेगी. कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 1985 से सीरीज नहीं जीती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com