भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर44.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ सफल ओवर की हुई समाप्ति| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया| 206/8 भारत| 44.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 44.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया और अपना खाता खोला| 44.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! युजवेंद्र चहल की 8 रनों की पारी यहाँ पर हुई समाप्त!! 31 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! मिचेल सैंटनर के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर सीधा कीपर के सर की ऊपर से शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| स्लिप पर खड़े फील्डर टिम साउदी ने उल्टा भागकर कैच पकड़ा| 201/8 भारत| 44.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 44.1 ओवर (4 रन) चौका!!! वॉशिंगटन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 43.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 43.5 ओवर (1 रन) लेग बाई बाई के रूप में मिला एक रन!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर चकमा खा गए चहल| गेंद कन्धे को लगकर थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई जहाँ से के रन मिल गया| 43.4 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया| 43.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर चहल ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया| 43.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर चहल ने डिफेंड कर दिया| 43.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 42.6 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| 42.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 42.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 42.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 42.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 42.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन ले लिया| 41.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| रन का मौका नहीं मिल सका| 41.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया| 41.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 41.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया| 41.3 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| 41.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| 41.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा| 40.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 40.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 40.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 40.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 40.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com40.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| मैच रिपोर्टन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटNew ZealandIndiaHagley Oval ChristchurchNew Zealand vs India 2022/23New Zealand vs India 11/30/2022 nzin11302022213905Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंरोज रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, 7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियांवायुसेना अधिकारी के HIV संक्रमित होने के मामले में SC का बड़ा फैसला, मुआवजे में 1.54 करोड़ देने का आदेशजंगल में शूटिंग, हीरो का रोजाना दो घंटे तक मेकअप- अगर टीजर देख लिया तो केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा को कह देंगे गुडबायपैदा होने पर पिता ने अपनाने से किया इनकार, बड़ा हुआ तो मां को बना लिया भगवान, पैरों को पिया धो-धोकर...आज है सबसे बड़ा हीरो, पहचाना क्या?White Hair: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बाल