
4.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद चहल द्वारा| मिड विकेट की दिशा में उसे पुल कर दिया और रन हासिल किया|
4.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की ओर गेंद को पुश करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|
4.3 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप खेला शॉट फाइन लेग की ओर| रन के लिए भागे, फील्डर तेज़ी से आगे आते हुए गेंद को पिक किया और थ्रो किया| राहुल की ओर गेंद फेका लेकिन जब तक वो बेल्स उड़ाते बल्लेबाज़ डाईव लगाकर क्रीज़ में पहुँच चुके थे|
4.2 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न| टर्न होकर अंदर की तरफ आई गेंद| डिफेंड करने गए थे लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
4.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुआ चहल का स्वागत| शानदार स्वीप शॉट मुनरो द्वारा| पूरी तरह से गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सही प्रयास| घुटना टिकाया और गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ खेल दिया|
एक और गेंदबाज़ी परिवर्तन, युज्वेंद्र चहल को थमाई गई बॉल..
3.6 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग इस बार कप्तान कोहली दवारा किया गया, मिड ऑन की दिशा पुश किया मुनरो ने गैप में गई बॉल कोहली उसके पीछे गए, अपने आगे की ओर डाईव लगाकर बॉल को फील्ड किया, 3 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
3.5 ओवर (1 रन) ओहो !! शानदार फील्डिंग करते हुए मनीष पण्डे, मिड विकेट की दिशा में पुल किया गुप्टिल ने मनीष ने उसे मिड विकेट की दिशा में भागते हुए एक हाथ से बॉल को फील्ड किया, 1 रन ही ले पाए बल्लेबाज़|
3.4 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया शानदार संपर्क बल्ले और गेंद का होता हुआ, बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, चार रन के लिए|
3.3 ओवर (1 रन) हवा में गेंद इन साइड एज लगता हुआ बल्ले का, शॉटपिच बॉल को डिफेंड करने गए मुनरो बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद मिड ऑफ की ओर गई कोई मौका नही किस्सी भी फील्डर के पर एक टप्पा खाकर मिड ऑफ की दिशा में गई तेज़ी से 1 रन हासिल किया|
3.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को, आगे आकर मिड ऑन के ऊपर से खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बेहतरीन कम बैक टीम इंडिया द्वारा| पहले ओवर से 13 रन देने के बाद बाद के दो ओवर से महज़ 10 ही रन दिए| शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए अपर कट करने गए लेकिन बीट हुए, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| 3 के बाद 23/0 न्यूज़ीलैंड|
2.5 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस!! गप्टिल ने ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये और उसे दो रन पर ही सीमित किया|
2.4 ओवर (1 रन) शानदार यॉर्कर!! बल्लेबाज़ के पास बड़ा शॉट खेलने का ज़रा भी मौका नहीं| ब्लॉक किया और गैप में गई मिड विकेट की ओर गेंद जहाँ से एक रन लेने का मौका बन गया|
2.3 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद जसप्रीत द्वारा| चतुराई भरी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ को डिफेंड करने पर मजबूर किया| रन गति पर लगाम लगाते हुए भारतीय गेंदबाज़|
2.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल बुम्राह के ओवर से आता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| गैप मिला और सिंगल पूरा कर लिया|
2.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
जसप्रीत बुम्राह आये हैं गेंदबाज़ी आक्रमण पर...
1.6 ओवर (4 रन) चौका !!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति, 5 रन आये ओवर से, करार कट शॉट, ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई आउटस्विंग गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया, गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए, 2 ओवर के समाप्ति के बाद 18 बिना कोई नुकसान के न्यूज़ीलैंड|
1.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में गुप्टिल ने उसे पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
1.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया, रन नही हासिल हो पाया|
1.3 ओवर (1 रन) ओहो !! हवा में गेंद कैच का मौका पर फील्डर से काफी दूर बॉल गिरी, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मुनरो मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए बल्ले का टॉप एज लगता हुआ बॉल निकाला गई थर्ड मैन की दिशा में रोहित अपने पीछे की ओर भागे लेकिन कैच का मौका नही बन पाया, 1 रन मिला|
1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
1.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मुनरो उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए बल्ले पर नहीआई बॉल सीधे पैड्स पर जा लगी, रन नही मिला|
दूसरे छोर से मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने आये...
0.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया| ओह!! ये क्या, ठाकुर ने गेंद को फील्ड करते हुए बल्लेबाज़ की ओर थ्रो किया| कीपर राहुल ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को [पकड़ा और अतिरिक्त रन देने से बचाया| 13/0 न्यूज़ीलैंड|
0.6 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|
0.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बेहतरीन वापसी ठाकुर द्वारा| गेंद की स्विंग से बल्लेबाज़ को चकमा देने में कामयाब हुए इस बार|
0.4 ओवर (6 रन) सिक्स!! बैक टू बैक!! ठाकुर पर पूरी तरह से दबाव होगा| हालाँकि इस बार अधिक संतुलन में नहीं थे बल्लेबाज़| शॉटपिच डाली गई थी गेंद जिसे पुल लगाने गए| टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार जाकर गिरी और छह रन मिल गए|
0.3 ओवर (6 रन) छक्का!! मैच का पहला रन बाउंड्री से आता हुआ| सिक्स के साथ गप्टिल ने खोला अपना खाता| शानदार शॉट कवर्स बाउंड्री की ओर| विकटों से हटकर अपने लिए रूम बनाया और कवर्स बाउंड्री के पार गेंद को भेजने में कामयाब हुए|
0.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ गप्टिल ने उसे लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड से एक स्लिप के साथ गेंदबाज़ी करने आये ठाकुर| फ्रंटफुट डिफेंड| कसी हुई शुरुआत शार्दुल द्वारा, मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेज़बान न्यूज़ीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल के कन्धों पर होगा, जबकि भारत के लिए पहला ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर तैयार...
बस अबसे कुछ ही देर में एक रोमांचक मुकाबला शुरू होने वाला है| टॉस जीतकर विलियमसन का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कितना सही साबित होगा अब ये तो वक़्त ही बताएगा|
पिच रिपोर्ट - माइक हेसन और सुनील गवास्कर पिच के बारे में बात करते हुए दिखे| गावस्कर ने पिच को देखा और कहा कि ये वही पिच है जो पहले मैच में थी| पहले से काफी हार्ड है और कुछ क्रैक्स भी दिखाई दे रहे है| गावस्कर ने आगे कहा कि ये वही पिच है जिसपर 400 रन बने थे लेकिन उस दिन के मुकाबले आज अधिक टर्न देखने को मिलेगी| आगे हेसन ने कहा कि 27 प्रतिशत नमी है उसपर गवास्कर ने बताया कि हाँ कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकेगा आज भी पहले दिन की तरह|
भारतीय प्लेयिंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, मनीष पांडे, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युज्वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुम्राह
न्यूज़ीलैंड प्लेयिंग XI - मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, टिम सीफ़र्ट, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सांटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हेमिश बेनेट
विराट कोहली टॉस हारने के बाद बात करने आये और कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| हमने पहले मुकाबले में एक अच्छा चेज़ किया था और आज भी उसे दोहराना चाहेंगे| धीरे-धीरे हम परिस्थितियों में ढल रहे हैं| अब पूरी तरह से इस मौसम को भांप चुके हैं| टीम में बदलाव पर कहा कि सेम है और हमने कोई बदलाव नहीं किया है| जाते जाते कोहली ने कहा कि कुछ एरिया हैं फील्डिंग में जिसे सुधारना होगा|
टॉस जीतने के बाद बात करने आये विलियमसन ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगे| ये एक अलग पिच है इसपर हमें थोड़ा समझने को समय लगेगा| पिछले मुकाबले से काफी कुछ सीखने को मिला है| हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा ताकि भारत को दबाव में डाल सके| टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|
टॉस - न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है|
क्या शानदार मुकाबला रहा था पहले टी20| पहले गेंदबाज़ी और फिर बल्लेबाज़ी में जिस तरह से टीम इंडिया ने कीवियों धूल चटाई, रोमांच देखने लायक़ था| लेकिन विलियमसन एंड कम्पनी भी हार मानने वालों में से नहीं| ज़ोरदार वापसी करना ये भी जानते हैं| हैलो एंड वेलकम दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे साथ भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में जो ऑकलैंड में ही खेला जाना है| दबाव पूरी तरह से होम टीम पर होगा, ख़ासकर तब जब वो पहले बल्लेबाज़ी कर रहे हों| जो भी टीम पहले बल्लेबाज़ी करे बोर्ड पर कम से कम 250 रन लगाने होंगे वरना अगली टीम उसे चेज़ करने में सक्षम है| टॉस फिर से एक अहम भूमिका में नज़र आएगा| जो भी हो चौकों और छक्कों के साथ साथ रनों की बारिश तो तय है| तो क्या इसके लिए आपने अपने स्नैक्स तैयार रखे हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर जाकर लग रही थी| स्वीप लगाने गए थे गप्टिल लेकिन चूके और शरीर पर खा बैठे गेंद| महज़ 7 रन इस ओवर से आये पहली गेंद पर चौका खाने के बाद| 5 के बाद 39/0 न्यूज़ीलैंड|