भारत का मौजूदा दौरा न्यूजीलैंड क्रिकेट पर धनवर्षा करने को तैयार है क्योंकि मेजबान बोर्ड को इसके प्रसारक अधिकार से 3.5 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई होगी।
इससे कहीं ज्यादा, न्यूजीलैंड आईसीसी में बनी नई सहमति के अंतर्गत 2019 में भारत का दौरा करने को तैयार है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने 'फेयरफैक्स मीडिया' को पुष्टि की, 'कि मौजूदा भारतीय दौरे के प्रसारक अधिकार तब के रिकॉर्ड 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक हैं जब भारत ने 2009 में यहां का पिछला दौरा किया था।' वह इसका सही आंकड़ा नहीं दे सके, लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने फेयरफैक्स से कहा कि यह 3.5 करोड़ डॉलर से अधिक है।
इसके अनुसार, 'इसने न्यूजीलैंड रग्बी संघ द्वारा 2.5 करोड़ डॉलर के मुनाफे को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें प्रसारक, दर्शकों की मौजूदगी, प्रयोजन अधिकार शामिल थे। इससे यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए किसी भी राष्ट्रीय खेल संस्था द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ा प्रसारक कमाई करार बन गया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं