 
                                            टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड टीम (फोटो एएफपी)
                                                                                                                        - न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता
- टेस्ट सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम की
- दूसरी पारी में एकमात्र विकेट जीत रावल के रूप में गिरा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                क्राइस्टचर्च: 
                                        गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने आज यहां दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने  दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पर 2-0 के एकतरफा अंतर से जीत हासिल कर ली. मेजबान कीवी टीम ने इससे पहले तीन टी20, तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी बांग्लादेश का सफाया किया था. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को 173 रनों पर ही ढेर कर दिया था जिसके बाद उसे जीतने के लिए चौथी पारी में 109 रनों की दरकार थी. केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड  टीम ने यह लक्ष्य 18.4 ओवरों में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. टेस्ट सीरीज में  2-0 की इस जीत के साथ ही अब न्यूजीलैंड वर्ल्ड रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.
हेगले ओवल के आसान विकेट पर सोमवार को 14 विकेट गिरे. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम 41 और कोलिन डे ग्रांडहोमे 33 रन बनाकर नाबाद रहे. मेजबान टीम ने दूसरी पारी में एकमात्र विकेट जीत रावल के रूप में गंवाया जो 33 रन बनाकर आउट हुए. बारिश के कारण रविवार को तीसरे दिन का खेल संभव नहीं हो सका था. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 65 रन से पिछड़ी थी. लंच तक स्कोर एक विकेट पर 20 रन था जो चाय तक पांच विकेट पर 100 रन हो गया. बाद में पूरी टीम 173 रन पर आउट हो गई. तस्कीन अहमद ने 33 और कामरूल इस्लाम ने नाबाद 25 रन बनाए.
संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश पहली पारी : 289 और दूसरी पारी : 173 रन.
न्यूजीलैंड पहली पारी : 354 और दूसरी पारी : एक विकेट पर 111 रन (टॉम लाथम 41* और कोलिन डे ग्रांडहोमे 33*, जीत रावल 33 रन)
                                                                        
                                    
                                हेगले ओवल के आसान विकेट पर सोमवार को 14 विकेट गिरे. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम 41 और कोलिन डे ग्रांडहोमे 33 रन बनाकर नाबाद रहे. मेजबान टीम ने दूसरी पारी में एकमात्र विकेट जीत रावल के रूप में गंवाया जो 33 रन बनाकर आउट हुए. बारिश के कारण रविवार को तीसरे दिन का खेल संभव नहीं हो सका था. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 65 रन से पिछड़ी थी. लंच तक स्कोर एक विकेट पर 20 रन था जो चाय तक पांच विकेट पर 100 रन हो गया. बाद में पूरी टीम 173 रन पर आउट हो गई. तस्कीन अहमद ने 33 और कामरूल इस्लाम ने नाबाद 25 रन बनाए.
संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश पहली पारी : 289 और दूसरी पारी : 173 रन.
न्यूजीलैंड पहली पारी : 354 और दूसरी पारी : एक विकेट पर 111 रन (टॉम लाथम 41* और कोलिन डे ग्रांडहोमे 33*, जीत रावल 33 रन)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        न्यूजीलैंडvs बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट, वनडे सीरीज, टी20 सीरीज, जीत, NZvsBAN, Second Test, ODI Series, T20 Series, Win
                            
                        