
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड टीम (फोटो एएफपी)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता
टेस्ट सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम की
दूसरी पारी में एकमात्र विकेट जीत रावल के रूप में गिरा
हेगले ओवल के आसान विकेट पर सोमवार को 14 विकेट गिरे. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम 41 और कोलिन डे ग्रांडहोमे 33 रन बनाकर नाबाद रहे. मेजबान टीम ने दूसरी पारी में एकमात्र विकेट जीत रावल के रूप में गंवाया जो 33 रन बनाकर आउट हुए. बारिश के कारण रविवार को तीसरे दिन का खेल संभव नहीं हो सका था. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 65 रन से पिछड़ी थी. लंच तक स्कोर एक विकेट पर 20 रन था जो चाय तक पांच विकेट पर 100 रन हो गया. बाद में पूरी टीम 173 रन पर आउट हो गई. तस्कीन अहमद ने 33 और कामरूल इस्लाम ने नाबाद 25 रन बनाए.
संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश पहली पारी : 289 और दूसरी पारी : 173 रन.
न्यूजीलैंड पहली पारी : 354 और दूसरी पारी : एक विकेट पर 111 रन (टॉम लाथम 41* और कोलिन डे ग्रांडहोमे 33*, जीत रावल 33 रन)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
न्यूजीलैंडvs बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट, वनडे सीरीज, टी20 सीरीज, जीत, NZvsBAN, Second Test, ODI Series, T20 Series, Win