
- जिम्बाब्वे ट्वेंटी20 त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच हरारे में खेला गया था.
- न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए थे.
- डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने क्रमशः 47-47 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी.
Zimbabwe Twenty20 Tri-Series: जिम्बाब्वे ट्वेंटी20 त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला बीते शनिवार (26 जुलाई 2025) को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हरारे में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम रोमांचक मुकाबले में तीन रन से बाजी मारने में कामयाब रही. हरारे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए डेवोन कॉनवे ने 31 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र ने भी 47 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट 30 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की तरफ से जीत के लिए मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 177 रन तक ही पहुंच पाई. पारी का आगाज करते हुए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 35 गेंदों में 51 रनों की सधी हुई अर्धशतकीय पारी खेली. मगर वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
New Zealand edge out South Africa in a thrilling final to clinch the tri-series in Harare 🙌#NZvSA 📝: https://t.co/Qu0QrcxHFq pic.twitter.com/DyYytCXlAr
— ICC (@ICC) July 26, 2025
दोनों टीमों की तरफ से इन गेंदबाजों का रहा जलवा
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फाइनल मुकाबले में लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. उनके अलावा नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका और सेनुरन मुथुसामी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने दो, जबकि जैकब डफी, जकारी फाउलकेस, एडम मिल्ने और माइकल ब्रेसवेल ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- सर गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने बेन स्टोक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं