विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2016

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने लिया एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने लिया एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास
ग्रांट इलियट (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने शुक्रवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वह हालांकि टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

वेबसाइट न्यूजहब ने इलियट के हवाले से लिखा है, 'मैं सबकुछ सही हो जाने के बाद पुर्नमूल्यांकन करूंगा। मैं अभी भी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैंने अभी तक किसी चीज पर फैसला नहीं लिया। मैंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला था लेकिन क्रिकेट के तीन प्रारूप हैं।'

उन्होंने अपने देश के लिए 83 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 34.06 की औसत से 1,976 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने सिंतबर 2015 में कहा था कि वह टी-20 विश्व कप के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में सोचेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड टीम, बल्लेबाज, ग्रांट इलियट, एकदिवसीय क्रिकेट, संन्यास, New Zealand, Batsman, One-day Cricket, Retirement